Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा नपे, भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के घर जश्न का माहौल

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा नपे, भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के घर जश्न का माहौल

गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा के ट्रांसफर बाद लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के घर पर जश्न का माहौल है। गुर्जर के समर्थक ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं।

Ajay Mishra-Nand Kishore Gurjar
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2025 18:14:11 IST

गाजियाबाद/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का तबादला कर दिया है। अजय को अब प्रयागराज रेंज का IG बनाया गया है। उनकी जगह पर आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।

विधायक ने की थी CM से शिकायत

बता दें कि अजय मिश्रा के ट्रांसफर की खबर आने के बाद लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर के घर पर जश्न का माहौल है। गुर्जर के समर्थक ढोल और नगाड़ों की थाप पर नाचकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछले एक साल में कमिश्नर अजय मिश्रा और विधायक गुर्जर के बीच कई मुद्दों को लेकर टकराव देखा गया था। गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अजय मिश्रा की शिकायत भी की थी।

नंदकिशोर गुर्जर-अजय मिश्रा में टकराव

गौरतलब है कि करीब ढाई साल के कार्यकाल में गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा लगातार विवादों में घिरे रहे। लोनी के भाजपा  विधायक नंदकिशोर गुर्जर से उनकी बिल्कुल भी नहीं बनी। एक बार कलश यात्रा के दौरान गाजियाबाद पुलिस और विधायक के बीच हाथापाई भी हुई थी, इसमें विधायक जी के कपड़े तक फट गए थे। इस घटना के बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे और वह फटा कुर्ता पहनकर घूमते रहे.

यह भी पढ़ें-

‘बढ़ा लो राम मंदिर की सुरक्षा…’, यूपी के 10-15 जिलों में बम की धमकी, ई-मेल से फैला दहशत का माहौल

Tags

up news