Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: गाजीपुर में सिपाही की मॉब लिंचिंग पर बोला बेटा- पुलिस खुद की रक्षा नहीं कर सकती, हमारी क्या करेगी

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: गाजीपुर में सिपाही की मॉब लिंचिंग पर बोला बेटा- पुलिस खुद की रक्षा नहीं कर सकती, हमारी क्या करेगी

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: पत्थरबाजी की घटना में गाजीपुर में मारे गए मृतक कांस्टेबल सुरेश वत्स के बेटे वीपी सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है. हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं? अब हम मुआवजे के साथ क्या करेंगे? इससे पहले बुलंदशहर और प्रतापगढ़ में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं.

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2018 11:47:44 IST

गाजीपुर. Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाजीपुर रैली से ड्यूटी कर लौट रहे करीमुद्दीनपुर थाना के सिपाही सुरेश वत्स की उग्र भीड़ ने मॉब लिंचिंग में पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. रिपोर्ट के अनुसार निषाद जाति के लोग आरक्षण की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन कर रहे थे. जब पीएम की रैली से लौट रही पुलिस पार्टी गाजीपुर के कडवा मोड़ चौकी पहुंची तो भीड़ ने हमला कर दिया. भीड़ ने पत्थर से पीटकर कॉन्सटेबल सुरेश वत्स को मार डाला जबकि दो और सिपाही घायल हुए हैं. 

पत्थरबाजी की घटना में गाजीपुर में मारे गए मृतक कांस्टेबल सुरेश वत्स के बेटे वीपी सिंह ने कहा कि पुलिस अपनी सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है. हम उनसे क्या उम्मीद कर सकते हैं? अब हम मुआवजे के साथ क्या करेंगे? इससे पहले बुलंदशहर और प्रतापगढ़ में इसी तरह की घटनाएं हुई थीं.

घटना के बारे में बताते हुए करीमुद्दीन थाने के एसएचओ सुधाकर राय फफक-फफक कर रो पड़े थे. सुधाकर ने कहा था कि हम पर बुरी तरह से हमला किया गया. मामले की जानकारी मिलने ही यूपी के सीएम एक्शन में आ गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कारवाई के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मृतक सुरेश वत्स के परिजनों को 40 लाख रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया गया. गाजीपुर के ननोहारा पुलिस थाने में कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. अब तक इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है .

Purvanchal University VC Controversial Statement: कुलपति का विवादित बयान, बोले- पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो पिटकर नहीं, पीटकर या मर्डर करके आना

Ghazipur Constable Mob Lynching Murder: बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या के बाद गाजीपुर में पीएम मोदी की रैली से लौट रहे सिपाही का मर्डर, भीड़ ने पीट-पीटकर मारा

Tags