नई दिल्ली. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान पर बवाल मच गया है. बीजेपी सासंद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी दै. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ‘ये हिंदूस्तान है, अगर पाकिस्तान होता तो शशि थरूर की जुबान को चुप कर दिया गया होता. उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान नहीं किया, करोड़ों हिंदुओं और भगवान शिव को अपमानित किया है. मैं इतना ही कहुंगा कि हद की सीमा पार कर रही है कांग्रेस.’
वहीं इस मामले में रवि शंकर प्रसाद ने शशि थरूर पर हमला बोलते हुए कहा कि खुद को शिवभक्त होने का दावा करने वाले राहुल गांधी भगवान शिव की इस भयानक निंदा का जवाब देते हुए माफी मांगे. गौरतलब है कि बेंगलुरु में आयोजित लिटरेचर फेस्टिवल में लोगों को संबोधित करते हुए शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. थरूर ने कहा है कि आरएसएस के लिए मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं.
संबोधन करते हुए शशि थरूर ने कहा कि ‘ एक पत्रकरा को संघ के एक सूत्र ने कहा कि शिवलिंग पर बैठे मोदी उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे ना तो आप हाथ से हटा सकते हैं और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते हैं. बता दें कि इस समारोह में शशि थरूर ने अपनी किताब The Paradoxical Prime Minister को लेकर भी काफी बातें साझा की. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्लस हिंदुत्व और मोदित्व की वजह से संघ से ऊपर हो गए हैं.