Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बीच बाजार में लड़की ने उतार दी अपनी पैंट, फिर e Rickshaw वाले की कर दी कुटाई, Video वायरल

बीच बाजार में लड़की ने उतार दी अपनी पैंट, फिर e Rickshaw वाले की कर दी कुटाई, Video वायरल

बीच बाजार में लड़की ने उतार दी अपनी पैंट, फिर e Rickshaw वाले की कर दी कुटाई, Video वायरल Girl took off her pants in the middle of the market, then beat up the rickshaw puller, video goes viral

e Rickshaw
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2024 13:26:42 IST

E Rickshaw VS Girl Fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि अक्सर लोग खुद को सही साबित करने के लिए हद पार कर जाते हैं। उन्हें अंजाम की फ़िक्र नहीं होती। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि लड़की ने सिर्फ 10 रुपये के लिए बीच बाजार में रिक्शेवाले के सामने अपनी पैंट उतार दी।

रिक्शेवाले पर थप्पड़ की बरसात

हैरानी की बात तो ये है कि लड़की ने पैंट उतारकर रिक्शे वाले की पिटाई कर दी। वीडियो में लड़की उस रिक्शेवाले को दनादन मारते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑरेंज रंग की टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए लड़की ईरिक्शा वाले के पास आती है। वहाँ आते ही वह अपने पैंट की जीप खोल देती है। इसके बाद वह रिक्शा ड्राइवर का गिरेबां पकड़ घसीटते हुए लाती है। इस दौरान लड़की खुद ही अपना पैंट नीचे उतार देती है। हैरत की बात तो यह है कि लोग तमाशबीन बनकर देख रहे।

इस वजह से लड़की ने कर दी कुटाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यह लिखा गया है कि 10 रुपये के लिए लड़की ने ई रिक्शा वाले से झगड़ा कर लिया और उसके सामने पैंट उतार दी। हालांकि वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं का है। दरअसल लड़की के वेश में वह किन्नर है। लड़के ने उसे देखकर कुछ फब्तियां कस दी थी। किन्नर ने पहले तो उसका विरोध किया बाद में बात आगे बढ़ी तो उसने पैंट उतारकर लड़के की पिटाई कर दी।

बुजुर्ग ने पीठ पर लादा 150 किलो से भी अधिक वजन, वीडियो देख भावुक हुए लोग, कहा- गरीबी बड़ी जालिम…