Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लड़कियां करती थी पहले कॉल, उसके बाद लूटकर हो जाती थी फरार, फिर पुलिस ने ऐसे किया कांड…

लड़कियां करती थी पहले कॉल, उसके बाद लूटकर हो जाती थी फरार, फिर पुलिस ने ऐसे किया कांड…

नई दिल्ली: हमारे देश में स्कैम का मामला काफी सुनने को मिलता है. जिसमें ज्यादातर लोग इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. दरअसल, इसी तरह का मामला नोएडा से सामने आया है, जहां 9 लड़कियां लोगों को कॉल करती थीं. उनकी टाइमिंग सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलता था. कॉल […]

Girls used call first then ran away after robbing then police did this
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2024 11:09:49 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में स्कैम का मामला काफी सुनने को मिलता है. जिसमें ज्यादातर लोग इस स्कैम का शिकार हो जाते हैं. दरअसल, इसी तरह का मामला नोएडा से सामने आया है, जहां 9 लड़कियां लोगों को कॉल करती थीं. उनकी टाइमिंग सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलता था.

कॉल पर वो मीठी-मीठी बातें कर कर लोगों को अपने जाल में फंसाया करती थीं. हाल ही में जब पुलिस ने छापा मारा, तो उनके पास से एक काले रंग की डायरी बरामद हुई. जिससे उनके सारे राज खुल गए. पुलिस ने इस मामले में 9 लड़कियां और 2 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

लोगों को ठगा

 

पुलिस के मुताबिकग, 5 जुलाई को सीआरटी और थाना सेक्टर 49  पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इन लोगों पर आरोप है कि, लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के तौर पर लोन और बीमा पॉलिसी के नाम पर दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठगा करते थें. इन सभी को शर्मा मार्केट की चौथी मंजिल ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.

 

लालच दिया करते थें

 

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि, आशीष कुमार उर्फ अमित ने बताया कि, वह इस सेक्टर को चला रहा था. वह एनसीआर इलाके के बाहर राज्यों के रहने वाले लोगों को मोटी कमाई का लालच में लोन और बीमा के नाम पर ठगी करता था.

जिसमें बाकी इनके साथी कमीशन के तौर पर इसकी मदद किया करते थें. जिसका, जितना काम होता था, उसे उतना कमिशन के तौर पर दे दिया जाता था.

 

black dairy

black dairy

 

काले रंग की डायरी मिली

 

आरोपी ने कर्नाटक में रहने वाले एक व्यक्ति अरविंद का पीएनबी बैंक का अकाउंट किराए पर लिया हुआ था, जिसके लिए वह उसे 10000 का महीना भी दिया करता था. उसका डेबिट कार्ड और एटीएम भी आशीष के पास था.

जैसे ही बैंक अकाउंट में पैसे आते थें, तो वो जाकर तुरंत निकाल लिया करता था. आरोपी के रूम पर से एक काली डायरी भी  बरामद की गई है, जिसके अंदर पैसे का लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ है.

 

एक डीयू के छात्र है

 

पुलिस ने जब एक अन्य आरोपी से पूछताछ की, तो पता चला कि, ये सब लोग भोले भाले लोगों को टारगेट किया करते थें. जिसमें सबसे बड़ा हाथ जितेन्द्र और आशीष का हुआ करता था.

पुलिस ने बताया कि, आरोपी आशीष उर्फ अमित दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी कॉम कर रहा है. साल 2019 में वह और जितेंद्र दोनों एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में पॉलिसी बेचने का काम किया करते थें.

 

डेटा खरीदा

 

फिर दोनों ने सोचा कि, क्यों न कुछ बड़ा किया जाए. इस लिए उन्होंने कुछ लड़कियों को अपने साथ जोड़ा और उनके साथ मिलकर फर्जी कॉलिंग करने का सोचा. जिसमें वो लोग बीमा और लोन देने के नाम पर इंडियामार्ट साइट से 2500 रुपये में लगभग 10,000 लोगों का डेटा खरीदकर लोगों को फोन करने  का काम शुरू किया.

 

 

ये भी पढ़ें: दूल्हा-दुल्हन ने बनाया सुहागरात का लाइव वीडियो, देखकर शर्म से झुक जाएंगी आँखें……