Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गीता और भरत मुनि का नाट्यशास्त्र UNESCO ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, गदगद हुए PM मोदी

गीता और भरत मुनि का नाट्यशास्त्र UNESCO ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल, गदगद हुए PM मोदी

श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ख़ुशी जताई है।

Gita and Bharat Muni's Natyasastra
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2025 14:40:59 IST

UNESCO: श्रीमद्भगवद्गीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को UNESCO के मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे लेकर ख़ुशी जताई है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि यह दुनियाभर में हर भारतीय के लिए गौरव का पल है।

यूनेस्को का मेमोरी ऑफ द वर्ल्ड रजिस्टर क्या है?

यह रजिस्टर यूनेस्को द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है, जिसका काम दुनिया की महत्वपूर्ण दस्तावेजी विरासतों को संरक्षित करना और आम लोगों की उन तक पहुंच को आसान बनाना है। इसकी मदद से लोगों को इन दस्तावेजों के बारे में आसानी से जानकारी मिल पाती है। साथ ही कई सौ साल पुराने दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाता है। इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 1992 में हुई थी।

 

 

1971 नरसंहार के लिए माफी मांगे पाक आर्मी…बांग्लादेश ने पाकिस्तान से मुआवजे के तौर पर मांगा 4.3 अरब डॉलर

अमेरिका से ISI के इशारे पर आतंक मचाने वाला हैप्पी पासिया कौन है? गैंगस्टर से बना पाकिस्तान का मोहरा!

Tags