Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Go First Crisis: दिवालिया होने की कगार पर Go First, अगले दो दिन नहीं उड़ेंगे विमान

Go First Crisis: दिवालिया होने की कगार पर Go First, अगले दो दिन नहीं उड़ेंगे विमान

नई दिल्ली: अगले तीन दिनों के लिए गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी बुकिंग बंद कर दी हैं. सीईओ कौशिक खोना ने इसके पीछे आर्थिक तंगी बताई है. इसी कड़ी में फंड की भारी कमी के कारण गो फर्स्ट की उड़ानें अगले दो दिन यानी 3 और 4 मई के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2023 18:16:46 IST

नई दिल्ली: अगले तीन दिनों के लिए गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी बुकिंग बंद कर दी हैं. सीईओ कौशिक खोना ने इसके पीछे आर्थिक तंगी बताई है. इसी कड़ी में फंड की भारी कमी के कारण गो फर्स्ट की उड़ानें अगले दो दिन यानी 3 और 4 मई के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.

आर्थिक तंगी का सामना कर रही एयरलाइंस

एयरलाइंस सीईओ कौशिक खोना ने बताया है कि पीएंडडब्ल्यू की ओर से इंजनों की आपूर्ति नहीं किए जाने की वजह से गो फर्स्ट इस समय वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. इस कारण गो फर्स्ट एयरलाइंस के 28 विमानों को खड़ा करना पड़ रहा है. उधर आज दिल्ली में गो फर्स्ट ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) दिवालिया ऋणशोधन अक्षमता संहिता की धारा 10 के तहत एक आवेदन दायर किया है. जानकारी के अनुसार इस समय एयरलाइन की 60 फीसदी फ्लाइट्स ग्राउंडेड हो चुकी हैं. कई सारी रूट्स पर एयरलाइन की बुकिंग नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि तेल विपणन कंपनियों के बकाये के कारण वाडिया के स्वामित्व वाली गो फर्स्ट ने अगले दो दिन के लिए सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है.

अमेरिकी इंजन निर्माता के खिलाफ कोर्ट का रास्ता

इसके अलावा डेलावेयर संघीय अदालत में एयरलाइन ने अमेरिकी इंजन निर्माता के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है जिसमें मध्यस्थ आदेश को लागू करने की मांग की गई है. मांग की गई है कि इस आदेश के तहत प्रैट एंड व्हिटनी को एयरलाइन को इंजन प्रदान करने के लिए कहा जाए. यदि ऐसा नहीं होगा तो एयरलाइंस के बंद होने का ख़तरा है. बता दें, 30 मार्च को गो फर्स्ट के पक्ष में दिए गए फैसले में कहा गया था कि आपातकालीन इंजन प्रदान नहीं किया गया तो एयरलाइन पर अपूरणीय क्षति का खतरा बन जाएगा.

 

31 मार्च से 30 विमान हैं ग्राउंडेड

एक तेल विपणन कंपनी के अधिकारी का कहना है कि इस समय गो फर्स्ट कैश एंड कैरी मोड पर है, इसका अर्थ है कि गो फर्स्ट रोजाना जितनी उड़ानों का परिचालन कर रहा है साथ ही साथ उसका भुगतान भी कर रहा है.यदि भुगतान नहीं किया जाता है तो विक्रेता व्यवसाय को बंद कर देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 31 मार्च से गो फर्स्ट के 30 विमान खड़े हैं, इन विमानों पर पट्टे का भुगतान बाकी है.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

 

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “