Inkhabar

Go First का नया फरमान, फ्लाइट्स 9 जून तक नहीं भरेंगी उड़ान

नई दिल्ली: गो फर्स्ट एयरलाइंस के इंसॉल्वेंसी पर चले जाने से देश के 300 रूट्स पर प्रभाव देखने को मिल रहा है. हालांकि यात्रियों के लिए बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट में यात्रा करने का इंतज़ार थोड़ा और लंबा हो गया है. दरअसल मंगलवार को एयरलाइंस ने 9 जून तक के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को […]

Go first flights
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2023 17:52:40 IST

नई दिल्ली: गो फर्स्ट एयरलाइंस के इंसॉल्वेंसी पर चले जाने से देश के 300 रूट्स पर प्रभाव देखने को मिल रहा है. हालांकि यात्रियों के लिए बजट एयरलाइंस गो फर्स्ट में यात्रा करने का इंतज़ार थोड़ा और लंबा हो गया है. दरअसल मंगलवार को एयरलाइंस ने 9 जून तक के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है. एयरलाइंस ने इसके पीछे ऑपरेशनल वजह बताई है.

ऑपरेशनल कारणों का दिया हवाला

गो फर्स्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, परिचालन संबंधी कारणों की वजह से से 9 जून 2023 तक गो फ़र्स्ट की उड़ानें रद्द की जाती हैं. इस असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं और ग्राहकों से अधिक जानकारी के लिए http://shorturl.at/jlrEZ पर जाने का अनुरोध करते हैं. किसी भी प्रश्न या चिंता के लिए, कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें. बता दें, 2 जून को भी गो फर्स्ट एयरलाइंस ने 7th जून के लिए अपनी सभी उड़ानों को कैंसिल कर दिया था. तब भी ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया गया था.

 

किराए पर मनमानी वसूली

दरअसल एक महीने पहले गो फर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर इंसॉल्वेंसी में जाने की घोषणा की थी. इसके बाद से कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने अपने कुछ रूट्स पर किराया दोगुने से भी अधिक कर दिया है. इसके बाद से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. एविएशन मिनि​स्टर ने एक दिन पहले ही इन कंपनियों के आज मीटिंग कर नारजगी जताई है. इस सभी एयरलाइंस को अपना किराया स्टेबल करने के लिए कहा गया है.

बढ़ते किराए से अब देश के 300 रूट्स पर आम लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसका मुख्य कारण गो फर्स्ट फ्लाइट का बंद होना है. इंसॉल्वेंसी पर चले जाने से एयरलाइन का ऑपरेशन बंद हो गया है जिसका असर देश भर के 300 से अधिक रूटों पर देखने को मिल रहा है. हालांकि सरकार ने इन रूट्स की जिम्मेदारी बाकी की कंपनियों को भी दी है लेकिन इन कंपनियों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है. इस वजह से आम लोगों के बीच परेशानी बनी हुई है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा