Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा के कृषि मंत्री का अनोखा प्रस्ताव, युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए खेत में हो सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोवा के कृषि मंत्री का अनोखा प्रस्ताव, युवाओं को खेती से जोड़ने के लिए खेत में हो सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन

गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई आज की युवा पीढ़ी को खेतों की ओर आकर्षित करने के लिए धान के खेतों में सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन कराना चाहते है. आज की युवा खेतों की ओर कम आकर्षित होते हैं जिनका मानना है कि यह पुराने गांव के लोगों का पेशा है. मंत्री विजय सरदेसाई ने किसानों से भी अपील की कि वह अपने खेतों में नई तकनीक का इस्तेमाल करना शुरु करे.

goa minister vijai sardesai beauty contest in paddy fields
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2018 00:54:58 IST

नई दिल्ली. गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई युवाओं को खेती की ओर आकर्षित करने के लिए खेतों में सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित कराने के पक्ष में हैं. कृषि मंत्री विजय सरदेसाई बुधवार को विधान सभा में कृषि विभाग के लिए मांगे अनुदानों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि कृषि को आकर्षक बनाने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए. 

आज की युवा पीढ़ी कृषि की ओर आकर्षित नहीं होती. उन्हें लगता है कि यह पुराने लोगों का काम है. इस समय की जरूरत कृषि को प्रोत्साहित करना है, “उन्होंने कहा. मंत्री ने आगे कहा, “अगर आप चाहते हैं, तो आप धान के खेतों में ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर सकते हैं.  युवाओं को आने दो. युवा पीढ़ी को खेतों की ओर खींचने के लिए हर संभव प्रयास करें. 

सरदेसाई ने हाल ही में किसानों से अपील की थी कि वे अपने क्षेत्र में वैदिक मंत्रों का जप करें और खेतों में उपज बढ़ाने के लिए लौकिक खेती तकनीकों को अपनाएं. मंत्री विजय सरदेसाई के अनुसार, हर किसी को खेती के पारंपरिक तरीकों को अपनाना चाहिए.यह खाद्य सुरक्षा के लिए जरुरी है.

सामुदायिक खेती के महत्व को बढ़ावा देते हुए सरदेसाई ने कहा,”गोवा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए जमीन का गारंटर रहेगी. अनुबंध कृषि योजना के तहत लाए जाने के बाद कोई भी जमीन पर सवाल नहीं उठा पाएगा.”

UPSSSC Recruitment 2018: यूपी में कृषि सर्विस और तकनीकी सहायक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

गोवा बीजेपी विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने कहा- या तो बाहर से बीफ मंगाओ या सरकारी बूचड़खाने में गाय काटो

Tags