Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदेना का सुनहरा मौका, 4677 रूपये प्रति ग्राम की दर पर गोल्ड बेचेगी मोदी सरकार

Gold Bond Scheme: सस्ता सोना खरीदेना का सुनहरा मौका, 4677 रूपये प्रति ग्राम की दर पर गोल्ड बेचेगी मोदी सरकार

Gold Bond Scheme: लॉकडाउन के बीच सस्ता सोना खरीदने का बेहतरीन मौका है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 8 जून से सोना बेचने जा रही है. ये सोना 4677 रूपये प्रति ग्राम की दर पर मिलेगा और आप बैंक के जरिए सोने की ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं.

Gold Bond Scheme
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2020 13:15:21 IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से दुनियाभर में आई महामंदी के बीच सरकार ने सोना बेचने का फैसला किया है. ये सोना बॉन्ड के रूप में होगा जिसमें निवेश कर मुनाफा कमाया जा सकता है. 8 जून से सरकार सॉवरेन बॉन्ड के जरिए सोना बेचने जा रही है. इस योजना के तहत 4677 रूपये प्रति ग्राम की दर पर आप सोना खरीद सकते हैं. यही नहीं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं और डिजिटल भुगतान करते हैं तो आपको 50 रूपये प्रति ग्राम की छूट भी मिलेगी. इस तरह आपको डिजिटल भुगतान करने पर सोने की कीमत 4627 रूपये प्रति ग्राम पड़ेगी.

सरकार की ये स्कीम 8 से 12 जून तक चलेगी. अगर आपको ये सोना खरीदना है तो आप इसके लिए अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और बॉन्ड वाला सोना खरीद सकते हैं. बैंक के अलावा आप डाकघरों, एनएसई और बीएसई औप स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए भी ये खरीददारी कर सकते हैं. दरअसल ये सोने के बॉन्ड की ये कीमतें रिजर्व बैंक तय करता है. इस गोल्ड बॉन्ड की खरीददारी की कुछ शर्तें हैं जैसे आपको कम से कम एक ग्राम सोना खरीदना होगा. इसके अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक साल में ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम सोना खरीदा जा सकता है.

यही नहीं आप इस निवेश के जरिए अपना टैक्स भी बचा सकते हैं. सरकार ने ये योजना साल 2015 में शुरू की थी जिसका मकसद सोने की फिजिकल मांग को कम करना और वर्चुअल डिमांड को बढ़ावा देना था.

Government Stops Schemes: कोरोना ने सरकार को दिया आर्थिक झटका, खस्ता आर्थिक हालात के चलते सरकार ने बंद की कई योजनाएं

Coronavirus India Updates: दस गुना तेजी से फैल रहा है कोरोना, 24 घंटों में 10 हजार से ज्यादा मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 2.5 लाख के पार

Tags