Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gold Price Drop: हफ्ते के पहले दिन ही सोने के दाम में भारी गिरावट, जानें क्या है आज का रेट?

Gold Price Drop: हफ्ते के पहले दिन ही सोने के दाम में भारी गिरावट, जानें क्या है आज का रेट?

Gold Price Drop: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना आज 116 रुपये की गिरावट के साथ खुला। दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट बढ़ती गई। सुबह सवा 11 बजे यह 288 रुपये यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 47635 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 47,807 रुपये का उच्चतम और 47,602 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया।

Gold Price Drop
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2021 15:07:11 IST

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना आज 116 रुपये की गिरावट के साथ खुला। दिन चढ़ने के साथ इसमें गिरावट बढ़ती गई। सुबह सवा 11 बजे यह 288 रुपये यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 47635 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था। सुबह के सत्र में इसने 47,807 रुपये का उच्चतम और 47,602 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया।

इसके अलावा चांदी की कीमतें 0.33 फीसदी यानी 232 रुपये की गिरावट के साथ 69,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही हैं। अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने की बात करें तो आज यह भी 188 रुपये की गिरावट के साथ 47970 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

साल 2020 की बात करें तो पिछले साल समान अवधि में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47704 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8487 रुपये सस्ता मिल रहा है।

24 कैरेट का भाव

सोमवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड सभी शहरों में अलग-अलग लेवल पर ट्रेड कर रहा था। राजधानी दिल्ली में आज इसकी कीमत 50950 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा कोलकाता में 50070 रुपये, लखनऊ में 50950 रुपये, मुंबई में 47810 रुपये और चेन्नई में 49160 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है।

Sara Ali Khan Troll : कामाख्या मंदिर जाने पर ट्रोल हुईं सारा अली खान, यूजर्स बोले- तुम नहीं कर सकती, तुम मुसलमान हो’

Bhuj Trailer Out: अजय देवगन की फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, रहस्यमयी अंदाज में दिखे संजय दत्त

Tags