Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gold Price: अमेरिका चीन में टैरिफ वॉर के बीच लोगों की औकात से बाहर आया सोना, गोल्ड की कीमत पहली बार 92 हजार पार

Gold Price: अमेरिका चीन में टैरिफ वॉर के बीच लोगों की औकात से बाहर आया सोना, गोल्ड की कीमत पहली बार 92 हजार पार

US-China Tariff War: अमेरिका और चीन जैसे दो बड़े आर्थिक महाशक्तियों के बीच टैरिफ वॉर से खलबली मची हुई है। इसका सीधा असर गोल्ड की कीमतों (Gold Price) पर दिख रहा है।

Gold Price Hike , report of gold price
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2025 07:43:47 IST

US-China Tariff War: अमेरिका और चीन जैसे दो बड़े आर्थिक महाशक्तियों के बीच टैरिफ वॉर से खलबली मची हुई है। इसका सीधा असर गोल्ड की कीमतों (Gold Price) पर दिख रहा है। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई। पहली बार गोल्ड 92,000 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया। वहीं घरेलू मार्केट में आने की कीमत 90 हजार के पार है

बना नया रिकॉर्ड

सोने की कीमत में उछाल जारी है। गुरुवार को MCX पर कारोबार के दौरान सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया। 5 जून को एक्सपायरी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 92,400 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गई है हालांकि फिर इसमें थोड़ी गिरावट आई और यह 92,050 रुपये दर्ज की गई। यह पहली बार है जब सोने की कीमत 92,000 के पार पहुंची है।

सोमवार से अब तक इतना हुआ महंगा

सोने की कीमत में इस सप्ताह की शुरुआत में गिरावट देखी गई थी लेकिन सोमवार से लेकर अब तक कीमत में 5,472 रुपये की तेजी आई है। सोमवार को सोने की कीमत( Gold Price) 86,928 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जो अब गुरुवार को 92,400 रुपये हो गई है। घरेलू मार्केट में इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबासाइट IBJA.Com के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव अभी 90,160 रुपये चल रहा है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड रेट की बात करें तो 88,000 रुपए है।

क्यों बढ़ रहे दाम

बता दें कि सोने की कीमतों में ये उछाल अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद देखा गया है। बाजार में अनिश्चिताओं और मंदी की आशंका है। इधर चीन और अमेरिका के बीच भी व्यापार युद्ध चल रहा। ऐसे माहौल में गोल्ड में निवेश अच्छा और सुरक्षित माना जाता है। ज्यादा डिमांड बढ़ने की वजह से इसकी कीमतों में उछाल देखा जा रहा।

Tags

Gold price