Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Goldi brar: भारत सरकार ने गोल्डी बरार को आतंकी घोषित किया, जाने उनकी क्राइम कुंडली

Goldi brar: भारत सरकार ने गोल्डी बरार को आतंकी घोषित किया, जाने उनकी क्राइम कुंडली

नई दिल्लीः पंजाब के खूंखार गैंगस्टर गोल्डी बरार को आतंकी घोषित कर दिया है। बता दें कि भारत सरकार ने आज यानी 1 जनवरी को बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। सरकार ने यूएपीए के तहत कार्रवाई करते हुए गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया है। बता दें कि उनके उपर मर्डर से लेकर […]

Goldi brar: भारत सरकार ने गोल्डी बरार को आतंकी घोषित किया, जाने उनकी क्राइम कुंडली
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 18:57:30 IST

नई दिल्लीः पंजाब के खूंखार गैंगस्टर गोल्डी बरार को आतंकी घोषित कर दिया है। बता दें कि भारत सरकार ने आज यानी 1 जनवरी को बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। सरकार ने यूएपीए के तहत कार्रवाई करते हुए गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित किया है। बता दें कि उनके उपर मर्डर से लेकर एक्सटॉर्शन तक के आरोप लगे है। 16 मामले में वो वॉन्टेड है। साथ ही उनके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉनर्स नोटिस जारी किया है। ऐसे में आईए जानते है गोल्डी का क्राइम कुंडली

कौन है गोल्डी बरार

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का जन्म वर्ष 1994 में हुआ था। वो साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा पढ़ने गया था। वहीं गोल्डी बीए की डिग्री हासिल कर चुका है। कनाडा जाने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में क्रिमिनल एक्टिविटी ज्यादा थी।

गोल्डी के खिलाफ 16 मामले दर्ज

कुख्यात गोल्डी के खिलाफ अब तक 16 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है। गोल्डी पर पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन केस दर्ज हैं, गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 मामले दर्ज हैं, जिसमें 4 में वो बरी हो चुका है। कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में आपराधिक गतिविधियां चरम पर थी।

सिद्ध मूसेवाला केस में भी आरोपी

जानकारी दे दें कि पंजाबी गायक सिद्ध मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को कर दी गई थी। उनकी हत्या जवाहर के गांव के पास की गई थी। इस हत्या के बाद गोल्डी बरार ने कनाडा से ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके अलावा लॉरेंश विश्नोई के नाम से भी सोशल मीडिया पर कबूल किया गया था। पुलिस ने बताया कि गोल्डी बरार 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था, उसके बाद से ही वह अपना गैंग चला रहा है।

क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस

रेड कॉर्नर नोटिस को आमतौर पर रेड नोटिस कहा जाता है। कोई भी अपराधी पुलिस और और जांच एजेंसियों से बचने की कोशिश में दूसरे देश में भाग सकते है। रेड कॉर्नर नोटिस ऐसे अपराधियों के बारे में विश्वभर की पुलिस को आगाह करता है। साथ ही विदेश भागे अपराधियों को गिरफ्तारी की अनुमति देता है। संगीन आरोपों से घिरे गोल्डी बरार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

ऐ+ कैटेगरी का गैंगेस्टर है गोल्डी

डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है कि जो कि अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ रहता है। उन सहयोगियों में पहले नंबर पर नाम है पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का। गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है। वही गोल्डी के साथी नेहरा जिसने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी।

ये भी पढ़ेः

Goldie Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, भारत सरकार का बड़ा फैसला

Ram mandir: आरजेडी सांसद मनोज झा का पीएम मोदी पर तंज, राम अगर सचमुच धरती पर आ जाए…