Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कार और बाइक चालकों के लिए खुशखबरी, गड़करी ने दी ये राहत की खब़र

कार और बाइक चालकों के लिए खुशखबरी, गड़करी ने दी ये राहत की खब़र

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में वृद्धि से प्रदूषण में कमी के साथ-साथ तेल की महंगी कीमत से राहत मिल सकती है. वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल या डीजल वाहनों की तुलना में काफी अधिक है. पेट्रोल […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2022 17:57:40 IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर काम कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग में वृद्धि से प्रदूषण में कमी के साथ-साथ तेल की महंगी कीमत से राहत मिल सकती है. वर्तमान में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल या डीजल वाहनों की तुलना में काफी अधिक है.

पेट्रोल कारों से कम होगी कीमत

इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि आने वाले समय में ईवी की कीमतें पेट्रोल कारों से कम होंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला अगर भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन बनाती है, तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा.

इलेक्ट्रिक कार बनाने के फायदे

केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत पेट्रोल वाहनों की कीमत से कम होगी. उन्होंने कहा, ‘अगर टेस्ला भारत में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करती है, तो उन्हें भी फायदा होगा।’ आपको बता दें कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदने की डील की थी.

चीन से आयात करने पर रोक

गडकरी ने पहले 26 अप्रैल को कहा था कि अगर टेस्ला भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने के लिए तैयार है तो “कोई समस्या नहीं” है. लेकिन कंपनी को चीन से कारों का आयात नहीं करना चाहिए. उन्होंने रायसीना डायलॉग में कहा था, ‘अगर एलन मस्क भारत में निर्माण के लिए तैयार हैं, तो कोई समस्या नहीं है… भारत आओ, निर्माण शुरू करो, भारत एक बड़ा बाजार है, वे भारत से निर्यात कर सकते हैं’

पिछले साल, उद्योग मंत्रालय ने टेस्ला से कहा था कि सरकार को किसी भी कर छूट पर विचार करने से पहले कंपनी को भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन शुरू करना चाहिए.

 

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन