Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Google CEO Sundar Pichai Birthday : मदुरई के छोटे से गांव का लड़का कैसे बन गया गूगल का सीईओ? सुंदर पिचाई के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी कुछ खास बातें

Google CEO Sundar Pichai Birthday : मदुरई के छोटे से गांव का लड़का कैसे बन गया गूगल का सीईओ? सुंदर पिचाई के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी कुछ खास बातें

Google CEO Sundar Pichai Birthday : सर्च इंजन गूगल के CEO सुंदर पिचाई आज, यानी 10 जून को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन कंपनी गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। उनका जन्म 10 जून, 1972 में मदुरई, तमिलनाडु के सामान्य परिवार में हुआ।

Google CEO Sundar Pichai Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2021 20:35:09 IST

Google CEO Sundar Pichai Birthday : सर्च इंजन गूगल के CEO सुंदर पिचाई आज, यानी 10 जून को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया की सबसे बड़े सर्च इंजन कंपनी गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई उन तमाम युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं, जो अपनी मेहनत के दम पर सफलता की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं। उनका जन्म 10 जून, 1972 में मदुरई, तमिलनाडु के सामान्य परिवार में हुआ।

गूगल से जुड़े

टाइम मैगजीन ने साल 2020 के लिए दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की थी। बिजनेस जगत से सुंदर पिचाई का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया था। चेन्नई में पले-बढ़े सुंदर पिचाई वर्ष 2004 में गूगल से बतौर मैनेजमेंट एग्जीक्यूटिव के रूप में जुड़े, जबकि 2015 में उन्हें गूगल का सीईओ बनाया गया।

10 अगस्त, 2015 को उन्हें Google के CEO के तौर पर चुना गया था. दिसंबर 2019 में उन्हें गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet के भी CEO की जिम्मेदारी सौंपी गई। Alphabet का CEO बनने के बाद से सुंदर पिचाई की सैलेरी में भी इजाफा हुआ है और वो आज दुनिया में सबसे ज्यादा सैलेरी पाने वाले CEO हैं।

Tags