Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Google के CEO सुंदर पिचाई ने की PM मोदी की तारीफ, मुलाकात के बाद किया ट्वीट

Google के CEO सुंदर पिचाई ने की PM मोदी की तारीफ, मुलाकात के बाद किया ट्वीट

नई दिल्ली: Google के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार को PM मोदी से मुलाकात की। पिचाई ने मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में तकनीकी बदलाव की तेज गति को देखना प्रेरणादायी है. आपको बता दें, सुंदर पिचाई 8वें Google for India एडिशन में भाग लेने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2022 20:17:42 IST

नई दिल्ली: Google के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार को PM मोदी से मुलाकात की। पिचाई ने मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में तकनीकी बदलाव की तेज गति को देखना प्रेरणादायी है. आपको बता दें, सुंदर पिचाई 8वें Google for India एडिशन में भाग लेने के लिए भारत आए, जो भारत में Google का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.

सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया

सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया कि हम अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखने और सभी के लिए काम करने वाले खुले, कनेक्टेड इंटरनेट को बढ़ावा देने के लिए G20 के भारत के अध्यक्ष पद का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से भारत में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और एआई-आधारित समाधानों के बारे में बात की। पिचाई ने इस दौरान कहा कि कुछ ऐसा करना आसान है जो पूरे देश में फैल सके और यह भारत के लिए एक अवसर है।

भारत की तारीफ में क्या कहा?

खबरों के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करने का कोई बेहतर समय नहीं है, भले ही हम वर्तमान में व्यापक आर्थिक स्थिति पर काम कर रहे हैं। वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा को लेकर सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया कि आज हुई जीवंत बातचीत के लिए अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हैं. वहीं, उन्होंने बातचीत को मॉडरेट करने के लिए श्रद्धा शर्मा का भी शुक्रिया जताया। साथ ही उनका कहना था कि एआई, स्टार्टअप्स और प्रौद्योगिकीविदों की अगली पीढ़ी के साथ अभी भारत में हो रही रोमांचक चीजों को लेकर वो बहुत उत्साहित हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश