Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्षी गठबंधन INDIA की रामलीला मैदान में महारैली, सुनीता केजरीवाल समेत ये नेता होंगे शामिल

विपक्षी गठबंधन INDIA की रामलीला मैदान में महारैली, सुनीता केजरीवाल समेत ये नेता होंगे शामिल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में रविवार यानी आज महारैली होने जा रही है। शनिवार को दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर गहमा-गहमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय तथा विधायक दिलीप पांडेय सहित अन्य नेता भी पहुंचे। बता दें कि […]

India Alliance
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2024 10:01:24 IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंडिया गठबंधन की रामलीला मैदान में रविवार यानी आज महारैली होने जा रही है। शनिवार को दिनभर रामलीला मैदान में रैली को लेकर गहमा-गहमी देखने को मिली। तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय तथा विधायक दिलीप पांडेय सहित अन्य नेता भी पहुंचे। बता दें कि इस रैली में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। पहली बार ऐसा है जब विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ कोई सार्वजनिक सभा करने जा रहे है।

सुनीता केजरीवाल भी होंगी शामिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में हैं। उनकी अनुपस्थिति में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की रैली में शामिल होंगी। बता दें कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आप कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

विपक्ष के ये नेता रहेंगे मौजूद

महारैली में इंडिया गठबंधन का नारा तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीपीआई से डी राजा, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई-एम से सीता राम येचुरी व पीडीपी से महबूबा मुफ्ती समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। इसमें वो विपक्षी दल के नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाएंगे।