Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: राजकोट में बोले PM मोदी, कांग्रेस की पहचान- भ्रष्टाचार, जातिवाद और भाई-भतीजावाद

गुजरात चुनाव 2017: राजकोट में बोले PM मोदी, कांग्रेस की पहचान- भ्रष्टाचार, जातिवाद और भाई-भतीजावाद

सुरेंद्र नगर रैली में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि जिनके पास आंतरिक लोकतंत्र की कमी हो, वह लोग जनता के लिए काम नहीं कर सकते. इस दौरान पीएम ने महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने सवा सौ करोड़ देशवासियों को अपना भगवान बताया और कहा कि वह अपने भगवान की सेवा कर रहे हैं.

PM modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2017 16:00:39 IST

राजकोटः सुरेंद्र नगर रैली के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्यालय प्रतिष्ठान के एक कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद पीएम मोदी राजकोट पहुंचे और रविवार की अपनी आखिरी प्रस्तावित रैली को संबोधित किया. पीएम ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार में गुजरात ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में अपार तरक्की की है. गुजरात में विकास दूसरे राज्यों के लिए सीख बन चुका है. बीजेपी से पहले कांग्रेस की सरकार में ऐसा कुछ भी नहीं था.’

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद कांग्रेस की पहचान बन चुका है. देश का युवा अब कांग्रेस को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बीजेपी सरकार में भारत ने विश्व में एक नई पहचान हासिल की है. पीएम ने आगे कहा कि पूर्व सरकार में कई क्षेत्रों में भारत की रैंकिंग काफी खराब रही थी. यही वजह है कि यूपी की जनता ने निकाय चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को नकार दिया.

बताते चलें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को भरूच के बाद सुरेंद्र नगर में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सुरेंद्र नगर रैली में एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि जिनके पास आंतरिक लोकतंत्र की कमी हो, वह लोग जनता के लिए काम नहीं कर सकते. इस दौरान पीएम ने महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला का भी जिक्र किया.

पीएम ने शहजाद पूनावाला की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैं युवा शहजाद से कहना चाहता हूं कि तुमने बहुत बहादुरी का काम किया है लेकिन यह बहुत दुखद है. हमेशा की तरह से हर बार कांग्रेस में ऐसा ही होता आया है. शहजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की पोल खोल दी. शहजाद ने बताया कि कांग्रेस के भीतर पार्टी अध्यक्ष कैसे चुना जाता है. महाराष्ट्र में शहजाद कांग्रेस के बड़े नेता हैं. कांग्रेस ने शहजाद की आवाज को दबाने की कोशिश की, यहां तक कि उन्हें कांग्रेस के सोशल मीडिया ग्रुप से भी बाहर निकालना चाहा.’ इस दौरान पीएम मोदी ने सवा सौ करोड़ देशवासियों को अपना भगवान बताया और कहा कि वह अपने भगवान की सेवा कर रहे हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ‘कुछ दिन पहले मैंने नवसारी में कहा था कि 3 चुनावों के नतीजे निश्चित हैं. मैंने कहा था यूपी निकाय चुनाव और गुजरात चुनाव बीजेपी जीतेगी और कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव का सिर्फ एक परिवार ही जीतेगा.’ बताते चलें कि पीएम करीब पांच बजे अहमदाबाद में श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्यालय प्रतिष्ठान के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसके बाद पीएम राजकोट में रैली करेंगे.

रविवार को पीएम मोदी की गुजरात में तीन रैलियां आयोजित की गईं हैं. सुरेंद्र नगर रैली के बाद पीएम मोदी राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं सोमवार को भी पीएम मोदी गुजरात में ही रहेंगे. 4 दिसंबर को पीएम धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियां करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 27 और 29 नवंबर को 8 रैलियां कर चुके हैं. गौरतलब है, गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो फेज में वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

 

गुजरात चुनाव 2017: प्रधानमंत्री बनने के बाद से 170 रैलियां कर चुके हैं पीएम मोदी, गुजरात में बनाएंगे दोहरा शतक

Tags