अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में 6 मतदान केंद्रों पर रविवार (17 दिसंबर) को दोबारा चुनाव होगा. जिन विधानसभा सीटों पर दोबारा चुनाव होना है उसमें वडगाम, वीरमगाम, दस्करोई और सावली शामिल हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि 10 मतदान केंद्रों पर VVPAT के जरिए मतगणना की जाएगी. बता दें कि वडगाम सीट से दलित नेता जिग्नेश मेवाणी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि यह सीट पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की गृह सीट मानी जाती है. गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के दौरान भी कई जगहों से ईवीएम के ब्लूटूथ से अटैच किए जाने की खबरें आईं थी.
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान हुआ था वहीं 14 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ था. दोनों चरणों में चुनाव का औसत मतदान प्रतिशत 68.41 रहा था. चुनाव आयोग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार 14 दिसंबर को दूसरे चरण में उत्तर और मध्य गुजरात की 93 सीटों के लिए मतदान प्रतिशत 69.99 प्रतिशत रहा. वहीं मतदान के पश्चात शुरुआती आकलन 68.70 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
बता दें कि आयोग को पांच जगहों से ईवीएम के ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायत मिली थी. लेकिन जांच में इसके कोई सबूत नहीं मिले थे. ये शिकतायतें पाटन, खेड़ा, मेहसाणा जिले, अहमदाबाद जिले के घटलोडिया और पंचमहल जिले के गोधरा से मिली थीं.
यह भी पढ़ें- क्या गुजरात विधानसभा चुनाव हार कर भी जीत जाएंगे राहुल गांधी?
सोनिया गांधी बोलीं- मैं रिटायर हो रही हूं, 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएंगे राहुल गांधी