Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के बाद अमित शाह का दावा, 150 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा

गुजरात में पहले चरण की वोटिंग के बाद अमित शाह का दावा, 150 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी भाजपा

गुजरात विधानसभा 2017 के लिए आज पहले चरण का मतदान पूरा हो गया. पहले चरण के मतदान में कुल 68 फीसदी वोटिंग हुई. जिसके बाद बीजेपी के अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है. अमित शाह ने ट्ववीट कर कहा कि आज के मतदान के रुख को देखते हुए मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटों पर जीत के साथ गुजरात में एक बार फिर से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने जा रही है.

amit shah
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2017 20:47:35 IST

अहमदाबाद. गुजरात चुनाव 2017 में आज पहले चरण के लिए मतदान हुआ. गुजरात चुनाव में 68 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि उनकी ही सरकार गुजरात में बनेगी. भाजपा अध्यक्ष और पार्टी के रणीतिकार ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के परिणामों में बीजेपी ही पूर्ण बहुमत के साथ जीतेगी. अमित शाह ने ट्ववीट कर कहा कि आज के मतदान के रुख को देखते हुए मैं यह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी 150 से अधिक सीटों पर जीत के साथ गुजरात में एक बार फिर से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने जा रही है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी ही गुजरात में जीतेगी. उन्होंने ट्वीट के जरिए दावा किया कि उनकी पार्टी न सिर्फ ये चुनाव जीतेगे बल्कि पूर्ण बहुमत के साथ इस साल फिर गुजरात में बीजेपी की सरकार आएगी. अमित शाह के इस बयान के बाद एक बार फिर गुजरात राजनीति में हलचल पैदा हो गयी है. आज ही गुजरात में फर्स्ट फेस के लिए मतदान हुआ है. पहले चरण में 68 प्रतिशत वोट पड़े. हालांकि दूसरे चरण में गुजरात में 14 दिसंबर को वोट पड़ने हैं. ऐसे में अमित शाह का दावा विपक्ष में हलचल पैदा कर सकता है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे 18 दिसंबर को आने हैं. गौरतलब है कि गुजरात में पिछले 22 सालों से बीजेपी की सरकार है. लगातार 1995 के बाद से गुजरात में भाजपा ने कब्जा जमाया हुआ है. स्वयं नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात से सीएम रहे हैं. गुजरात बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है. ऐसे में गुजरात चुनाव का परिणाम बेहद दिलचस्प होने वाला है.

गुजरात चुनाव 2017: अय्यर की बात करने वाले PM मोदी भ्रष्टाचार को भूल गए- राहुल गांधी

PM ने कांग्रेस के करप्शन पर बोला हमला तो राहुल बोले- बस अपने बारे में बातें करते हैं मोदी जी

Tags