Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: सूरत में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच विवाद

गुजरात चुनाव 2017: सूरत में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और पाटीदारों के बीच विवाद

अगले माह गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन जैसे-जैसे चुनावों की तारीख पास आ रही पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर टरकाव का खबरें सामने आ रही हैं. देर रात में हार्दिक पटेल की पार्टी पाटीदार अनामत आंदोलन (पास) के सदस्यों ने कांग्रेस के सूरत कार्यालय पर हमला कर दिया.

Gujarat election
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2017 07:05:07 IST

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के चलते पार्टियों में रार बढ़ती जा रही है. कांग्रेस और पाटीदार समुदाय में समर्थन को लेकर सहमति तो बनी लेकिन कुछ घंटे बाद ही एक बार फिर देर रात में हार्दिक पटेल की पार्टी पाटीदार अनामत आंदोलन (पास) के सदस्यों ने कांग्रेस के सूरत कार्यालय पर हमला कर दिया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आंदोलन के दो नेताओं के नाम सहमति के बिना सूची में शामिल कर लिए. बता दें कि रविवार को कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा के लिए विधायक प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 77 उम्मीदवारों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने शनिवार को 36 और शुक्रवार को 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी.

कांग्रेस की गुजरात इकाई और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति ने पहले कहा था कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पटेलों को आरक्षण देने के मुद्दे पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं. बता दें कि आरक्षण और गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने को लेकर पाटीदार अनामत आंदोलन के रुख के बारे में आधिकारिक घोषणा सोमवार यानी आज हार्दिक पटेल राजकोट में एक जनसभा में करेंगे. इसके बाद देर रात में बवाल शुरु हो गया. ‘पास’ के सदस्यों ने सूरत के कांग्रेस कार्यालय पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि आंदोलन के दो नेताओं को उनकी सहमति के बिना सूची में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि जब समझौता हुआ तब कोई मौजूद नहीं था. इधर, अहमदाबाद में भी कांग्रेस मुख्यालय में भी कुछ ऐसी स्थिति बनी रही, जिसे रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया.

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की कोर कमेटी के सदस्य दिनेश बम्भानिया ने कहा कि, कांग्रेस ने हमारी अनुमति के बिना नामों की घोषणा की. बम कांग्रेस के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे. ज्ञात हो कि कांग्रेस ने हार्दिक पटेल के दो सहयोगी ललित वसोया व नीलेश पटेल को सूची में शामिल करते हुए घोषण की थी कि दोनों पक्ष आरक्षण फॉर्मूले पर सहमत हैं.

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: टिकट बंटवारे पर BJP में घमासान, कार्यकर्ताओं में असंतोष

यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: कांग्रेस ने जारी की 77 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

 

Tags