Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उद्योगपति गौतम अडानी से की मुलाकात

गुजरात: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उद्योगपति गौतम अडानी से की मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा: अहमदाबाद।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निवेशकों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी अडानी समूह ने दी है। साबरमती आश्रम भी गए […]

बोरिस जॉनसन-गौतम अडानी
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2022 14:27:29 IST

ब्रिटिश प्रधानमंत्री का भारत दौरा:

अहमदाबाद।  ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिवसीय भारत दौरे पर आज गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निवेशकों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी से मुलाकात की है. इस बात की जानकारी अडानी समूह ने दी है।

साबरमती आश्रम भी गए

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आज अपने दौरे के पहले दिन महात्मा गांधी के आश्रम साबरमती गए. जहां पर उन्होंने चरखा भी चलाया. इस दौरान उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश भी छोड़ा, जिसमें कउन्होंने लिखा कि इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है, और यह समझने के लिए कि उन्होंने दुनिया को बेहतर बनाने के लिए सत्य और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को कैसे संगठित किया।

बुलडोजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री अपने भारत दौरे के पहले दिन आज गुजरात के वडोदरा के हलोल में बुलडोजर बनाने वाली जेसीबी यूनिट का उद्घाटन करेंगे. ब्रिटिश मूल की कंपनी जेसीबी की ये भारत में छठी उत्पादन यूनिट होगी. इसकी लागत 650 करोड़ रुपये है. बता दें कि भारत की राजनीति में इस वक्त बुलडोजर को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई. देश के कई राज्यों की सरकार और दिल्ली नगर निगम इसका इस्तेमाल अवैध कब्जों के खिलाफ कर रही है।

22 अप्रैल को होगी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने गुजरात दौरे के बाद 22 अप्रैल को नई दिल्ली के रवाना होंगे. जहां पर वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में कई मसलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें राजनियक,रणनीतिक रक्षा और आर्थिक साझेदारी शामिल है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल