Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात की सुशासन गाथा में नया अध्याय, CM ऑफिस को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन

गुजरात की सुशासन गाथा में नया अध्याय, CM ऑफिस को मिला ISO 9001:2015 प्रमाणन

Gandhinagar: गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को ISO 9001:2015 का सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। यह सर्टिफिकेशन मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च स्तरीय, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और जन-केंद्रित कामकाज को मान्यता देता है। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2009 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में गुणवत्ता और कार्य निष्पादन में सुधार की प्रतिबद्धता के […]

Gujarat Chief Minister Office gets ISO 9001:2015 certification
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2024 18:00:54 IST

Gandhinagar: गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को ISO 9001:2015 का सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया है। यह सर्टिफिकेशन मुख्यमंत्री कार्यालय के उच्च स्तरीय, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और जन-केंद्रित कामकाज को मान्यता देता है। वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2009 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में गुणवत्ता और कार्य निष्पादन में सुधार की प्रतिबद्धता के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को आईएसओ बेंचमार्क की पहल की थी।

लगातार ISO सर्टिफिकेशन

गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने 2009 से 2023 तक लगातार पांच त्रिवार्षिक आईएसओ सर्टिफिकेशन प्राप्त किए हैं। यह उपलब्धि देश के किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए अद्वितीय है। इस वर्ष, मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सीएमओ ने 2024 से 2026 तक की अवधि के लिए छठी बार ISO 9001:2015 प्रमाणन प्राप्त किया है।

सफल पहल और बधाई

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने सीएमओ के कर्मयोगियों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रमाणन मुख्यमंत्री कार्यालय को उच्च मानकों के साथ कार्य निष्पादन, क्षमता, और समयबद्धता में सुधार के लिए निरंतर प्रेरित करेगा। मुख्यमंत्री को यह प्रमाण पत्र टेक्नोक्रेट कंसल्टेंट्स के निदेशक श्री भाविन वोरा और प्रमाणन एजेंसी ब्यूरो वेरिटास के अधिकारियों द्वारा सौंपा गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि यह ISO 9001:2015 प्रमाणन मुख्यमंत्री कार्यालय को जन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए और भी प्रतिबद्ध बनाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई इस सुशासन की परंपरा को उन्होंने आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

 

ये भी पढ़ें: युवक ने झरने में लगाई छलांग…. पलक झपकते ही हो गया गायब, पुणे से सामने आया डराने वाला वीडियो