Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम विजय रूपाणी, जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया

गुजरात में बीजेपी की जीत पर बोले सीएम विजय रूपाणी, जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने गुजरात चुनाव के नतीजों के लिए गुजरात की जनता को धन्यवाद जताते हुए कहा कि गुजरात की जनता पीएम मोदी पर एक बार फिर भरोसा जताया है

Gujarat assembly election results 2017
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2017 17:34:02 IST

अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि मैं इस जीत का श्रेय गुजरात की जनता को देता हूं साथ ही भरोसा दिलाता हूं कि अगले पांच सालों में बीजेपी उस दिशा में काम करेगी जो गुजरात की जनता चाहती है. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने एक बार फिर पीएम मोदी व बीजेपी पर भरोसा कर छठी बार जीत दिलाई है. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में विकास को और आगे बढ़ाएंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया.

गुजरात की जीत पर रूपाणी ने कहा कि कांग्रेस ने जातिवाद का सहारा लिया, जीत का श्रेय गुजरात की जनता व पीएम मोदी को जाता है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि जीत में उनका बड़ा योगदान. बता दें कि इससे पहले अमित शाह, राजनाथ सिंह व अन्य नेता भी गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जीत पर जनता का आभार वयक्त किया है. विजय रूपाणी ने कहा कि अमित शाह का व्यूह रचना में बड़ा योगदान है.

दो चरणों में खत्म हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 9 दिसंबर को हुआ था वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को हुई थी. जिसके मतगणना में के अनुसार गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने दोनों राज्यों में सत्ता जमाई है.

इवीएम विवाद पर बोले अमित शाह- EVM भाजपा लाई है क्या?

 

Tags