Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव 2017: सावली सीट से कांग्रेस के 3 नेताओं ने किया नामांकन, पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो पर्चा होगा रद्द

गुजरात चुनाव 2017: सावली सीट से कांग्रेस के 3 नेताओं ने किया नामांकन, पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो पर्चा होगा रद्द

इन तीनों नेताओं को 27 नवंबर, दोपहर तीन बजे से पहले अपनी पार्टी द्वारा राजनीतिक जनादेश दिखाना होगा. अगर वो ऐसा करने में नाकाम रहे तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

Congress candidates
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2017 13:24:35 IST

अहमदाबाद. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वडोदरा जिले की सावली सीट पर तीन तीन कांग्रेसी उम्मीदवारों ने फार्म भरा है. तीनों उम्मीदवारों ने पार्टी का अपने-अपने साथ समर्थन होने का दावा किया है. हालांकि अभी तक किसी को भी पार्टी की तरफ से मेंडेड नहीं मिला है. वहीं इस मामले में चुनाव अधिकारी का कहना है कि जिसको पार्टी टिकट देगी उसे स्वीकार किया जाएगा बाकी दो उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त होगा. इस मामले पर बोलते हुए सावली के एसडीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑफिशियल कैंडिडेट घोषित होने के लिए कैंडिडेट को अपनी पार्टी का मैंडेट लाना होगा. उन्हें 27 नवंबर को दोपहर तीन बजे से पहले पॉलिटिकल मैंडेट लाना होगा. ऐसा न हो पाने की स्थिति में उनका नामांकन खारिज हो जाएगा.

इससे पहले सूरत में भी कांग्रेस के दो उम्मीदवारों एक ही सीट से दावेदारी जता चुके हैं. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख पर सूरत के कामरेज सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक जरीवाला के साथ ही पार्टी के एक अन्य नेता निलेश कुंभानी ने नामांकन दाखिल कर दिया. दोनों उम्मीदवारों ने आधिकारिक पत्र दिखाया कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. कामरेज के निर्वाचन अधिकारी के जी वाघेला ने कहा, ‘जरीवाला और कुंभानी दोनों के पास कांग्रेस की तरफ से जारी वैध आधिकारिक पत्र थे, इसलिए हमने उनकी उम्मीदवारी स्वीकार की.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारियों को आधिकारिक पत्र दिखाया कि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है. पार्टी नेताओं के मुताबिक कामरेज सीट से उम्मीदवार बदलने के कारण यह नौबत आई है, क्योंकि पहले कुंभानी को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया था और फिर 24 घंटे के अंदर निर्णय बदल दिया गया. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 09 दिसंबर को और दूसरे चरण में 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ होगी.

गुजरात चुनाव 2017: रोहित वेमुला ने नहीं की आत्महत्या, मोदी सरकार ने कराई थी हत्या- राहुल गांधी

Tags