Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव: CM भूपेंद्र पटेल ने दाखिल किया नामांकन, गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद

गुजरात चुनाव: CM भूपेंद्र पटेल ने दाखिल किया नामांकन, गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद

गुजरात चुनाव: अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। अहमदाबाद (गुजरात): गुजरात विधानसभा चुनाव […]

(भूपेंद्र पटेल नामांकन दाखिल करते हुए)
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2022 13:25:06 IST

गुजरात चुनाव:

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। इसी बीच आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। पर्चा भरने से पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

त्रिकोणीय हुआ मुकाबला

बता दें कि सभी दलों ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी गुजरात में एक बार फिर से कमल खिलाने की कोशिश कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। पारंपरिक रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाले इस गुजरात चुनाव को आम आदमी पार्टी ने इस बार त्रिकोणीय बना दिया है।

2017 का चुनाव परिणाम

गौरतलब है कि गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव