Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव: PM मोदी का धुआंधार प्रचार जारी, आज 4 रैलियों को करेंगे संबोधित

गुजरात चुनाव: PM मोदी का धुआंधार प्रचार जारी, आज 4 रैलियों को करेंगे संबोधित

गुजरात चुनाव: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। अंतिम समय में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी प्रचार में झोंक दी है। ढाई दशक से राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी को फिर से जिताने की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने अपने कंधे पर ले ली है। […]

(पीएम मोदी)
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2022 08:51:46 IST

गुजरात चुनाव:

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। अंतिम समय में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनावी प्रचार में झोंक दी है। ढाई दशक से राज्य की सत्ता में काबिज बीजेपी को फिर से जिताने की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने अपने कंधे पर ले ली है। आज वह चार चुनावी रैलियां करने वाले हैं। ये सभी रैली सौराष्ट्र के इलाकों में होगी।

पुराना दुर्ग बचाने में जुटी बीजेपी

बता दें कि 27 साल से गुजरात पर राज कर रही बीजेपी अपने सबसे मजबूत किले को बचाने के लिए जी-जान से मेहनत कर रही है। खुद प्रधानमंत्री मोदी बार-बार गुजरात पहुंचकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। सैकड़ों सांसदों-विधायकों और मंत्रियों की फौज बीजेपी को फिर से जिताने के लिए पूरे राज्य में डेरा डाले हुए है। देश की लगभग सभी बीजेपी इकाइयों के छोटे-बड़े नेता चुनावी मैदान में डटे हैं और फिर से गुजरात में कमल खिलाने की कोशिश कर रहे हैं।

3 दिन बाद पहले चरण की वोटिंग

आज से तीन दिन बाद गुजरात विधनसभा चुनाव की पहली चरण की वोटिंग होगी। 1 दिसबंर को 89 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके बाद पांच दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान में 93 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे।

त्रिकोणीय हुआ चुनावी मुकाबला

सभी दलों ने गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी गुजरात में एक बार फिर से कमल खिलाने की कोशिश कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। पारंपरिक रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच होने वाले इस गुजरात चुनाव को आम आदमी पार्टी ने इस बार त्रिकोणीय बना दिया है।

2017 विधानसभा चुनाव परिणाम

गौरतलब है कि गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए थे, जिसमें सत्तारूढ़ बीजेपी ने 49.05 प्रतिशत वोटों के साथ 99 सीटें और कांग्रेस ने 41.44 प्रतिशत वोटों के साथ 77 सीटें जीती थी। इसके साथ ही भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 1 और निर्दलीय को 3 सीटें मिली थी।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव