Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसी के पास नहीं है रहने के लिए घर तो किसी के पास नहीं हैं पैसे, ये हैं पहले चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी

किसी के पास नहीं है रहने के लिए घर तो किसी के पास नहीं हैं पैसे, ये हैं पहले चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी

जामनगर. गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाना है. इनमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का […]

elections
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 16:57:40 IST

जामनगर. गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाना है. इनमें कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं. उधर, दूसरे चरण के मतदान के लिए भी चुनाव प्रचार का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में आज भी कई जिलों में दिग्गज नेताओं की चुनावी रैलियां हो रही हैं जिसमें पीएम मोदी की चुनावी जनसभा भी शामिल है. 3 बजे तक गुजरात की 89 सीटों पर 48.48% मतदान किया जा चुका है.

पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा है. पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 788 प्रत्याशियों में 21 प्रतिशत यानी 167 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इनमें भी आम आदमी पार्टी के सर्वाधिक 36 प्रतिशत दागी प्रत्याशी हैं, इसमें 211 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं, करोड़पति प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.88 करोड़ की है, वहीं बहुत से प्रत्याशी ऐसे हैं जो बहुत गरीब हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं-

सबसे गरीब प्रत्याशी

राजकोट पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र भावनभाई पटोलिया पहले चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी हैं और इन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति शून्य दिखाई है. भूपेंद्र के पास न तो चल संपत्ति है और न ही अचल संपत्ति है मतलब न तो इनके पास रहने का खुद का कोई घर है और न ही चुनाव में खर्च करने के लिए कोई भी पैसे, यहां तक की पम्पलेट और पोस्टर छपवाने के लिए भी इनके पास पैसे नहीं हैं.

इन लोगों के नाम भी शामिल

राकेश भाई सुरेश भाई गामित: बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर तापी के व्यारा सीट से चुनाव लड़ रहे राकेश भाई सुरेश भाई गामित भी गरीब प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं. राकेश ने अपने हलफनामे में अपने पास कुल एक हजार रुपये की संपत्ति दिखाई है, राकेश के पास न तो खुद का कोई घर है और न ही चलने के लिए गाड़ी या साइकिल, इनके पास भी चुनाव में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं.

जयाबेन मेहुलभाई बोरिचा: भावनगर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं जयाबेन के पास सिर्फ तीन हज़ार रूपये की संपत्ति है और ये रकम भी चल संपत्ति में शामिल है, मतलब इनके पास भी रहने के लिए अपना खुद का घर नहीं है.

समीर फकरुद्दीन शेख: सूरत पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे समीर फकरुद्दीन के पास भी ज्यादा दौलत नहीं है और ये भी गरीब प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं. फकरुद्दीन ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल छह हजार 500 रुपये की चल संपत्ति है, बता दें इनके पास भी अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है, अचल संपत्ति यानी घर, मकान, प्लॉट, खेत व अन्य के नाम पर कुछ भी नहीं है.

 

गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला

Layoffs : अब H&M करने जाए रही हैं अपने इतने ज़्यादा कर्मचारियों की छंटनी, यूक्रेन-रूस युद्ध है बड़ी वजह