Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vande Bharat Express: गुजरात को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Express: गुजरात को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Express: गांधीनगर। गुजरात को आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखा दी है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही देश को तीसरी […]

Vande Bharat Express
inkhbar News
  • Last Updated: September 30, 2022 11:11:47 IST

Vande Bharat Express:

गांधीनगर। गुजरात को आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हरी झंडी दिखा दी है। सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई है। इसके साथ ही देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई है।

मेट्रो रेल में सफर भी करेंगे

बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद अब पीएम मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही PM मोदी कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र मेट्रो स्टेशन तक इस मेट्रो रेल में सफर भी करेंगे। प्रधानमंत्री अंबाजी में 72 सौ करोड़ की विकास परियोजनाओं के साथ-साथ पीएम आवास योजना के अंर्तगत बनाए गए 45 हजार से अधिक घरों का लोकार्पण भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रसाद योजना के अंर्तगत अंबाजी मंदिर में ब्रॉड गेज लाइन और तीर्थ सुविधाओं से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।

36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी गुजरात दौरे के पहले दिन सूरत के अलावा भावनगर और अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने अहमदाबाद में अपने नाम पर बने नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया।

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

सुबह साढ़े 10 बजे PM मोदी गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

सुबह साढ़े 11 बजे PM मोदी अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह कार्यक्रम मेट्रो के कालूपुर स्टेशन पर होगा।

साढ़े 12 बजे PM मोदी अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगेअंबाजी में शाम पौने छह बजे PM मोदी 72 सौ करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

अंबाजी मंदिर में शाम सात बजे PM मोदी दर्शन और पूजा करने जाएंगे और रात पौने आठ बजे PM मोदी अंबाजी के गब्बर तीर्थ में महाआरती में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव