Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gujarat Holi: सूरत के ओलपाड में होलिका दहन के अवसर पर गर्म कोयलों पर नंगे पैर चले लोग

Gujarat Holi: सूरत के ओलपाड में होलिका दहन के अवसर पर गर्म कोयलों पर नंगे पैर चले लोग

गांधीनगर: होली के अवसर पर जब लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, गुजरात के सूरत ज़िले के गांव सरस में होली को कुछ अद्भुत ही अंदाज में मनाया जा रहा है. इस गांव के लोग भड़कते अंगारों पर चलकर होली मना रहे हैं. जहां होलिका दहन उत्सव […]

Holi 2023
inkhbar News
  • Last Updated: March 7, 2023 10:01:16 IST

गांधीनगर: होली के अवसर पर जब लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वहीं, गुजरात के सूरत ज़िले के गांव सरस में होली को कुछ अद्भुत ही अंदाज में मनाया जा रहा है. इस गांव के लोग भड़कते अंगारों पर चलकर होली मना रहे हैं. जहां होलिका दहन उत्सव के बाद भड़कते अंगारों पर चलने की तस्वीरें व वीडियो बेहद चौंकाने वाला है.

नंगे पैर अंगारों पर चले लोग

दरअसल गुजरात के इस इलाके में बरसों से ऐसी परंपरा चली आ रही है, जहां होलिका दहन के बाद जब आग दहकते अंगारों के रूप में बच जाती है. इसके बाद गांव के निवासी इन्हीं दहकते शोलो पर चलते हैं. इस साल भी गांव के निवासियों ने ठीक ऐसा ही कुछ किया. होलिका दहन उत्सव के बाद बचे दहकते अंगारों पर लोगो को चलते देखा गया है. जिसमें युवाओं ने खासतौर पर हिस्सा लिया है. गांव के लोगों ने अंगारों पर चलने के लिए चप्पल या जूते का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वह नंगे पैर ही चले है. जिसको देखकर सब लोग ही अचंबित है.

क्यों नंगे पैर अंगारों पर चलते है लोग ?

बताया जा रहा है कि इस परम्परा के पीछे मान्यता है कि दहकते अंगारों पर चलने से ताकत प्रदान होती है. साथ ही मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि ये पहला गांव नहीं है जहां ऐसा किया जाता है, और भी कई स्थान हैं जहां या तो लोग अंगारों पर चलते हैं, या फिर अंगारों को एक दूसरे पर फेंक कर होली मानते है. जहां लोग इसे मस्ती से भरा बताते हैं तो वहीं कई लोग इसे बेहद हानिकारक मानते हैं.

 

गर्मी को लेकर सरकार अलर्ट! PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग