Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gujarat: वडोदरा में बड़ा हादसा, झील में नाव पलटने से 13 स्कूली छात्रों की मौत

Gujarat: वडोदरा में बड़ा हादसा, झील में नाव पलटने से 13 स्कूली छात्रों की मौत

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हरणी झील में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलट गई. जिससे 13 बच्चों सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर एक निजी स्कूल के 27 बच्चे सवार थे और उन्हें लाइफ जैकेट के बिना नाव […]

vadodara boat accident
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2024 18:55:18 IST

वडोदरा/गांधीनगर: गुजरात के वडोदरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां हरणी झील में स्कूली बच्चों से भरी एक नाव पलट गई. जिससे 13 बच्चों सहित 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव पर एक निजी स्कूल के 27 बच्चे सवार थे और उन्हें लाइफ जैकेट के बिना नाव में बिठाया गया था. फिलहाल राहत और बचाव दल अन्य बच्चों की तलाश कर रहा है.

नाव पलटने की घटना के बाद रेस्कयू टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन में अब तक 10 बच्चों को बाहर निकाला जा चुका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव में करीब 27 लोग सवार थे। जिसमें 23 से 24 की संख्या में छात्र थे।

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक  

वहीं, पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।