Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Guna Bus Accident: बस ने पकड़ी थी तेजी से आग, तड़प रहे थे लोग, घायल ने बताई घटना की कहानी

Guna Bus Accident: बस ने पकड़ी थी तेजी से आग, तड़प रहे थे लोग, घायल ने बताई घटना की कहानी

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग मौत के मुंह में समाए हैं. हादसे में बचे युवक ने घटना का आंखों देखा हाल बताया है। अंकित कुशवाहा नामक युवक भी हादसे का शिकार हुई बस में सवार था। उसने […]

Guna Bus Accident
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2023 09:00:08 IST

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के गुना जिले में हुए दिल दहलाने वाले हादसे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। जो लोग मौत के मुंह में समाए हैं. हादसे में बचे युवक ने घटना का आंखों देखा हाल बताया है। अंकित कुशवाहा नामक युवक भी हादसे का शिकार हुई बस में सवार था। उसने जानकारी दी कि वह आगे वाली सीट पर बैठा था। वह गुना से आरोन जा रहा था। करीब आठ बजे होंगे, बस तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक बस किसी चीज से टकरा गई और देखते ही देखते पलटकर घिसटने लगी। और मैं फिर बेहोश हो गया था।

तेजी से लगी आगGuna Bus Accident: People were in pain in the bus, I saved three-four; Injured eyewitness told the story

अंकित ने बताया कि जब आंख खुली तो मैं बाहर आया। लोग अंदर से बाहर निकलने के प्रयास में जुटे थे। लोग तड़प रहे थे, चीख रहे थे। तीन से चार लोगों को मैंने और मेरे दोस्त ने निकाला। उसके बाद बस में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई भी बस से बाहर नहीं निकल सका। मेरे मुताबिक लगभग 8-10 लोग बस में जिंदा जल गए।

बस में मौजूद थे 30 यात्रीGuna Bus Accident: People were in pain in the bus, I saved three-four; Injured eyewitness told the story

अंकित ने आगे कहा कि सिकरवार बस थी, जो कि ट्रक में भिड़ी है। सेमरी के पास यह घटना घटित हुई और बस में 30 के लगभग सवारी मौजूद थी। मुझसे जब तक बना मैंने लोगो को निकलवाया फिर मेरे भी पैरों में दर्द होने लगा। बस में आग लगने की घटना के तुरंत बाद मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए। सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। लोग जल रही बस और हादसे की जानकारी लेने रुकते रहे। पुलिसकर्मी भीड़ हटाने का कार्य करते रहे।

यह भी पढ़ें- http://Delhi : PM आवास देखकर गदगद हुए छात्र, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मुलाकात का वीडियो