Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Gurugram: गुरुग्राम नमाज़ विवाद में कूदी VHP, कहा सभी 37 जगहों पर होगा विरोध प्रदर्शन

Gurugram: गुरुग्राम नमाज़ विवाद में कूदी VHP, कहा सभी 37 जगहों पर होगा विरोध प्रदर्शन

दिल्ली.  Gurugram दिल्ली से सटे गुरुग्राम में खुले में नमाज़ पढ़ने को लेकर विरोध तेज हो रहा है. हिन्दू संगठन लगातार नमाज़ के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है इसी क्रम में VHP ने ऐलान किया है कि जिन 37 जगहों को खुले में नमाज करने के लिए चिन्हित किया गया है, उन सभी जगहों […]

Gurugram
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2021 17:30:11 IST

दिल्ली.  Gurugram दिल्ली से सटे गुरुग्राम में खुले में नमाज़ पढ़ने को लेकर विरोध तेज हो रहा है. हिन्दू संगठन लगातार नमाज़ के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है इसी क्रम में VHP ने ऐलान किया है कि जिन 37 जगहों को खुले में नमाज करने के लिए चिन्हित किया गया है, उन सभी जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

इससे पहले भी नमाज़ को लेकर विरोध
इससे पहले भी गुरुग्राम शहर की सार्वजनिक जगहों पर नमाज़ अदा करने को लेकर सेक्टर-12ए में जमकर विरोध हुआ था . नमाज़ पढ़ने आए लोगो और हिन्दू संगठन के बीच नारेबाजी हुई थी. इस विरोध प्रदर्शन में पुलिस ने करीब 35 लोगो को हिरासत में लिया था. गुरुग्राम में नमाज़ पढ़ने को लेकर विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है.

VHP ने किया ऐलान

VHP ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन में तमाम हिन्दू संगठन शामिल होंगे और सभी 37 जगहों पर गोवर्धन पूजा और भजन-कीर्तन करने का ऐलान किया है.आपको बता दें गुरुग्राम प्रशासन ने कुल 37 जगहों पर नमाज़ अदा करने की इज़ाज़त दी है. इस फैसले से लोग नाराज हैं और प्रशासन के फैसले को गलत बता रहे हैं. बीते 29 अक्टूबर को नमाज़ पढ़ने आए लोगों और हिन्दू संगठन के लोगों बीच नारेबाजी हुई थी.

यह भी पढ़ें:

Dhanteras 2021: धनतेरस पर बन रहा है यह ख़ास संयोग, इस समय खरीदारी करने से होगा विशेष धन लाभ

Tej Pratap Angry Again तेज प्रताप फिर नाराज, तीन लोगों पर फोड़ा हार का ठीकरा

 

Tags