Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Happy New Year 2020 Inspirational Quotes: हैप्पी न्यू ईयर 2020 प्रेरणादायक कोट्स, मैसेज के जरिए भेजें अपनों को नये साल के बधाई संदेश

Happy New Year 2020 Inspirational Quotes: हैप्पी न्यू ईयर 2020 प्रेरणादायक कोट्स, मैसेज के जरिए भेजें अपनों को नये साल के बधाई संदेश

Happy New Year 2020 Inspirational Quotes: हैप्पी न्यू ईयर यानी साल 2020 के आगाज में महज सिर्फ चंद घंटे शेष बचे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के इस मौके पर हर कोई अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई संदेश भेजने के लिए बेकरार हैं. साथ ही न्यू ईयर के मौंके पर लोग अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों को न्यू ईयर रिज्योलूशन भी देते हैं. अगर आप भी अपने दिल के सबसे करीब लोगों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो ये उन्हें दिलचस्प मैसेज भेज सकते हैं.

Happy New Year 2020 Inspirational Quotes
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2019 15:16:54 IST

Happy New Year 2020 Inspirational Quotes: हैप्पी न्यू ईयर यानी साल 2020 के आगाज में महज सिर्फ चंद घंटे शेष बचे हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के इस मौके पर हर कोई अपने दोस्तों और करीबियों को बधाई संदेश भेजने के लिए बेकरार हैं. साथ ही न्यू ईयर के मौंके पर लोग अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों को न्यू ईयर रिज्योलूशन भी देते हैं. साथ ही कई लोग फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रेरणादायक मैसेज, कोट्स भेजकर अपनों को जिंदगी में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते हैं. अगर आप भी अपने दिल के सबसे करीब लोगों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो ये उन्हें दिलचस्प मैसेज भेज सकते हैं.

नये साल 2020 के मौंके पर आप अपने दोस्तों को हैप्पी न्यू ईयर मैसेज, फेसबुक मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज, प्रेरणादायक कोट्स भेज कर हैप्यू न्यू ईयर 2020 भेज सकते हैं. ऐसा करने से आपके रिश्तें और ज्यादा मजबूती आएगी और नये साल में आपकी दोस्ती खूब परवान चढ़ेगी. हमारी आपको सलाह है कि नये साल के इस खूबसूरत मौके पर अपनों के साथ जमकर एंज्वाय करे. एक दूसरे को स्पेशल फील कराएं. 

फूल खिलेंग गुलशन में खूबसूरत नजर आएगी
नव वर्ष की पहली सुबह खुशियां अनेक लाएगी
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

नव वर्ष की पावन बेला पर है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान रहे ईश्वर
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

आपके सार गम खुशियों में तोल दूं
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं
कोई मुझसे पहले न करे विश
इसलिए सोचा क्यों न आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

सदा दूर रहे गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
दिल में छिपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले पल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

सोचा किसी अपने से बात करें
किसी खास को याद करें
किया जो फैसला नये साल की शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करें
नया साल मुबारक, हैप्पी न्यू ईयर 2020

Inkhabar

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
तुम्हारे वास्ते खुशियां हजार लाया है
नया साल मुबार, हैप्पी न्यू ईयर 2020

https://www.youtube.com/watch?v=1HgsKrRwGt0

Happy New Year 2020 Greetings: नए साल 2020 में इन न्यू ईयर ग्रीटिंग्स, जिफ फोटो को भेजकर दोस्तों को कहें हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year 2020 Hindi Shayari: न्यू ईयर 2020 हिंदी शायरी, नया साल हिंदी SMS शायरी और न्यू ईयर हिंदी ग्रीटिंग्स शायरी

Tags