Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘हर-हर शम्भू’ गाने वाली Abhilipsa Panda का नया भक्ति गीत, पोस्टर आया सामने

‘हर-हर शम्भू’ गाने वाली Abhilipsa Panda का नया भक्ति गीत, पोस्टर आया सामने

नई दिल्ली : सावन के पावन पर्व पर हर-हर शंभु गाकर चर्चा में आने वाली अभिलिप्सा का एक और गाना आने वाला है. वह अपने पुराने भजन को लेकर काफी विवादों में रहीं. इस बार वह नवरात्री पर्व पर अपना नया भक्ति गीत लेकर आ रही हैं. उन्होंने इस भजन का पोस्टर शेयर किया है. […]

Har har shambhu singer abhilipsa panda new navratri song
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2022 19:40:20 IST

नई दिल्ली : सावन के पावन पर्व पर हर-हर शंभु गाकर चर्चा में आने वाली अभिलिप्सा का एक और गाना आने वाला है. वह अपने पुराने भजन को लेकर काफी विवादों में रहीं. इस बार वह नवरात्री पर्व पर अपना नया भक्ति गीत लेकर आ रही हैं. उन्होंने इस भजन का पोस्टर शेयर किया है.

विवादित भजन के बाद नया गीत

‘हर हर शंभू’ गाना तो आपने भी सुना होगा और आप यह भी जानते होंगे कि इस भजन को लेकर कितनी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी. इसी भजन को गाने वाली गायिका अभिलिप्सा पांडा एक बार फिर अपना नया भजन लेकर आ गई हैं. यह नया भजन नवरात्रि के मौके पर आ रहा है. अभिलिप्सा पांडा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस भजन का पोस्टर शेयर करते हुए न्यू सॉन्ग की घोषणा की है. उनके नए गीत का नाम ‘नव दुर्गे नमो नमः’ है.

पोस्टर रिलीज

अभिलिप्सा पांडा के इस भजन पोस्टर में आगे उनकी तस्वीर है जिसमें वह लहंगा-चोली पहने और हाथ जोड़े कड़ी हैं वहीं उनके पीछे मां दुर्गा की फोटो लगाया गया है. इस दौरान उन्हें खुले बालों में देखा जा सकता है. खुले बालों के साथ उन्होंने हैवी मांग टीका और ईयररिंग्स से अपने इस लुक को कम्प्लीट किया. अभिलिप्सा के फैंस इस पोस्टर से काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने पोस्टर जारी करते हुए अपने फैन्स को अपडेट दिया है कि अगले भजन जल्द ही रिलीज होगा. हालांकि इस पोस्टर में डेट नहीं बताई गई है कि गाना आखिर कब आएगा.

4 साल की उम्र से गाती हैं अभिलिप्सा पांडा

अभिलिप्सा पांडा ने एक खास बातचीत के दौरान ये खुलासा किया था कि उन्हें संगीत विरासत में मिली है। अभिलिप्सा ने बताया कि वह मात्र 4 साल की थीं, तब से वह संगीत सीख रही हैं। उन्होंने साल 2015 में एक इंस्टीट्यूट से भारतीय शास्त्र संगीत सीखा है। इसके अलावा कई सालों तक अभिलिप्सा ने ओडिसी क्लासिकल संगीत भी सीखा था। हालांकि किन्हीं निजी कारणों के चलते उन्हें इसे बीच में ही छोड़ना पड़ा था। लेकिन अभिलिप्सा पांडा की मानें तो उनके माता पिता और दादा दादी सब कला से जुड़े हुए हैं। बता दें, उनके दादा ओडिशा के फेमस कथाकार रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव