अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने चुनाव के नतीजों से ठीक दो दिन पहले यानि आज एक सनसनीखेज खुलासा किया है. हार्दिक पटेल ने एक ट्वीट के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘बीजेपी शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गड़बड़ी करने जा रही है. बीजेपी चुनाव हार रही है. EVM में गड़बड़ी नहीं हुई, तो बीजेपी को 82 सीट मिल रही हैं.’ इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘गुजरात में भाजपा की हार का मतलब है भाजपा का पतन EVM में गड़बड़ी करके भाजपा गुजरात चुनाव जितेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेंगी,ताकि कोई प्रश्न ना उठाए’
बता दें कि इससे पहले एग्जिट पोल के अनुमान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाते देख हार्दिक ने कहा था कि एग्जिट पोल के ये नतीजे गलत साबित होंगे. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया जबकि वोटों की गिनती में इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई गड़बड़ी हो जाती है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के वीवीपैट की प्रमाणिकता को लेकर दखल न करने के फैसले पर हार्दिक ने कहा कि उन्हें कोर्ट की ये बात समझ नहीं आई.
https://twitter.com/HardikPatel_/status/941919934099148801
https://twitter.com/HardikPatel_/status/941920535247802368
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के ठीक पहले हार्दिक पटेल की सेक्स सीडी जारी होने से वे सवालों के घेरे में आ गए थे. 9 और 14 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान हो चुके हैं और अब 18 दिसंबर को इस चुनाव के नतीजे आने हैं. ऐसे में नतीजों से ठीक दो दिन पहले हार्दिक का ये बयान काफी सनसनीखेज है.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: 6 मतदान केंद्रों पर रविवार को दोबारा होगी वोटिंग