मामला तब बिगड़ गया, जब पेट्रोल पंप पर किसी बात को लेकर परिवार के सदस्यों और पंप कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि बात खतरनाक संघर्ष तक पहुंच गई। इस दौरान महिला ने कार से हथियार निकाला और पंप कर्मचारी के सामने आकर पिस्तौल सीधे उसके सीने पर तान दी। महिला की इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग डर के मारे इधर-उधर भागते नजर आए। लेकिन तभी परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर महिला को पीछे धकेल दिया। मामले को बड़ा होने से रोकने के लिए परिजनों ने तुरंत महिला को कर्मचारी से दूर किया और मामले को शांत करने की कोशिश की।
“इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले भी पहचानने से इंकार कर देंगे”
– यूपी के हरदोई में अरीबा खान, हुस्नबानो और एहसान खान शांतिप्रिय लोग CNG सेल्समैन को रिवॉल्वर से भाईचारा निभाते हुए। pic.twitter.com/1dT2B95vPq
— Ocean Jain (@ocjain4) June 16, 2025
इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला से पिस्टल भी बरामद कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि पिस्टल लाइसेंसी है या अवैध। यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामूली कहासुनी में महिला इस हद तक कैसे पहुंच गई। मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
वीडियो को @ocjain4 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…ये लेडी डॉन है, भाग जाओ। दूसरे यूजर ने लिखा…पुलिस क्या कर रही है, ऐसे तो अपराध और बढ़ जाएंगे। वहीं एक और यूजर ने लिखा…इन्हें जेल में डालो।
ईरान ने इजरायल के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में शख्स को दी फांसी, मोसाद के लिए करता था काम
Best Foods for Healthy and Strong Bones: हड्डियों को मजबूत करने वाले घरेलू और प्राकृतिक उपाय|