Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव का कोरोना से निधन

Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ में शामिल हुए निर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव का कोरोना से निधन

Haridwar Kumbh Mela 2021 : कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. खबरों के मुताबिक, महामंडलेश्वर हरिद्वार कुंभ में मध्य प्रदेश से आते हैं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद हाल ही में उनका देहरादून के कैलाश अस्पताल में इलाज किया गया था. खबरों के मुताबिक, उनका निधन 13 अप्रैल को हुआ था. इसे महाकुंभ की वजह से संत की पहली मौत बताया गया है.

Haridwar Kumbh Mela 2021
inkhbar News
  • Last Updated: April 15, 2021 20:50:48 IST

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. खबरों के मुताबिक, महामंडलेश्वर हरिद्वार कुंभ में मध्य प्रदेश से आते हैं. कोरोना से संक्रमित होने के बाद हाल ही में उनका देहरादून के कैलाश अस्पताल में इलाज किया गया था. खबरों के मुताबिक, उनका निधन 13 अप्रैल को हुआ था. इसे महाकुंभ की वजह से संत की पहली मौत बताया गया है.

हरिद्वार में, कोरोना दिशानिर्देशों के उल्लंघन का प्रभाव अब दिखाई देता है. पिछले 72 घंटों में, केवल हरिद्वार के मेला क्षेत्र से 1,500 से अधिक संक्रमित मामले प्रकाश में आए हैं और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना रोगियों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि बड़ी संख्या में कोरोना रिपोर्ट आने बाकी हैं.

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर, उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले की अवधि को कम करने से इनकार कर दिया है. सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मेला अवधि को कम करने पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया है, न ही राज्य सरकार ने केंद्र को इस तरह का कोई प्रस्ताव भेजा है, कुंभ 30 अप्रैल की अपनी समय सीमा पर समाप्त हो जाएगा. हरिद्वार में, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तीव्र गति. तीसरे शाही स्नान ने भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा दीं.

Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ में कोरोना का कहर, 1700 श्रद्धालु कोरोना पॅाजिटिव

Arvind Kejriwal Meeting with Officers : सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना की मौजूदा हालात को देखते हुए अधिकारियों को दिए कड़े दिशा-निर्देश

Tags