Inkhabar

हरियाणा चुनाव: भाजपा कल जारी करेगी अपना घोषणा पत्र

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. जहां एक ओर पिछले 10 सालों से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी राज्य की सत्ता में आने के लिए आतुर दिख रही है. इस बीच […]

BJP
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2024 22:53:33 IST

चंडीगढ़/नई दिल्ली: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है. जहां एक ओर पिछले 10 सालों से सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार सरकार बनाने की जुगत में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी राज्य की सत्ता में आने के लिए आतुर दिख रही है.

इस बीच खबर आ रही है कि बीजेपी कल-बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. यह मेनिफेस्टो चंडीगढ़ में स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय से जारी किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के कार्यकारी सीएम नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे.