Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आंदोलन के नाम पर बॉयफ्रेंड के साथ मजे- ममता के सांसद ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर दिया बेहूदा बयान

आंदोलन के नाम पर बॉयफ्रेंड के साथ मजे- ममता के सांसद ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर दिया बेहूदा बयान

कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में पूरे देश में डॉक्टरों का प्रोटेस्ट चल रहा है. आज प्रोटेस्ट का 10वां दिन है. फिलहाल मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर […]

Mamta Banerjee-Arup Chakraborty
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2024 18:42:33 IST

कोलकाता/नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के विरोध में पूरे देश में डॉक्टरों का प्रोटेस्ट चल रहा है. आज प्रोटेस्ट का 10वां दिन है. फिलहाल मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद अरूप चक्रवर्ती ने डॉक्टरों के प्रदर्शन पर बेहूदा बयान दिया है.

टीएमसी के सांसद ने क्या कहा?

तृणमूल सांसद अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि आंदोलन के नाम पर तुम (महिला डॉक्टर) अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमो या फिर किसी के घर जाओ. लेकिन अगर तुम्हारी हड़ताल की वजह से किसी मरीज की मौत होती है तो फिर जनता का गुस्सा तुम लोगों पर फूटेगा. उसके बाद हमारी सरकार तुम्हें बचाने नहीं आएगी.

पूरी तरह घिर गई ममता सरकार

बता दें कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पूरी तरह से घिरी हुई है. सीएम ममता ना सिर्फ भाजपा और विपक्षी दलों के निशाने पर हैं. बल्कि अब पीड़िता के मां-बाप ने भी उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. मृत डॉक्टर की मां ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता ने अभी तक कुछ नहीं किया. वो हमें विरोध-प्रदर्शन भी नहीं करने दे रही हैं. वहीं, पीड़िता के पिता ने कहा है कि वे सीएम ममता के काम से खुश नहीं हैं.

यह भी पढ़ें-

कोलकाता रेप केस: CM ममता पर बुरी तरह भड़के पीड़िता के मां-बाप, खोल दिया सारा काला चिट्ठा