Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • HD Revanna Bail: कर्नाटक अश्लील वीडियो मामले में आरोपी एचडी रेवन्ना को मिली जमानत

HD Revanna Bail: कर्नाटक अश्लील वीडियो मामले में आरोपी एचडी रेवन्ना को मिली जमानत

नई दिल्ली। HD Revanna Bail: कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड में आरोपी जनता दल सेक्युलर के विधायक एचडी रेवन्ना को कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि एचडी रेवन्ना को 5 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत मिली है, हालांकि वो आज यानी सोमवार को जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। एचडी […]

HD Revanna Arrest
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2024 19:29:44 IST

नई दिल्ली। HD Revanna Bail: कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड में आरोपी जनता दल सेक्युलर के विधायक एचडी रेवन्ना को कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि एचडी रेवन्ना को 5 लाख रुपए के बॉन्ड पर जमानत मिली है, हालांकि वो आज यानी सोमवार को जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। एचडी रेवन्ना कल यानी मंगलवार को जेल से बाहर आएंगे।

सबूतों से छेड़छाड़ न करने की शर्त

कर्नाटक के कथित अश्लील वीडियो कांड में हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना मुख्य आरोपी है, एचडी रेवन्ना प्रज्वल के पिता हैं। बता दें कि एचडी रेवन्ना को गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ न करने की शर्त पर ही जमानत दी गई है। साथ ही न्यायालय का निर्देश है कि वह जमानत के दौरान SIT टीम के संपर्क में रहें।

क्या है मामला?

बता दें कि बीते 28 अप्रैल को कर्नाटक के हासन से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनकी पुरानी हाउसमेड ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद प्रज्वल के कई और वीडियो सामने आए. दावा किया जा रहा है कि इन वीडियोज में महिलाएं खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही हैं, लेकिन प्रज्वल उनकी बातों को अनसुना कर वीडियो शूट कर रहा है. वो (प्रज्वल) भारत छोड़कर जा चुका है. उसके खिलाफ ब्लूकॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-

श्रीकृष्ण हैं प्रज्वल रेवन्ना…कांग्रेस मंत्री के बावली बयान पर गर्म हुई सियासत

सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना सोशल मीडिया पर छाए, इंटरनेट पर खूब हो रहे सर्च