Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Karnataka: हनुमान ध्वज फहराने को लेकर बढ़ा विवाद, मांड्या केरागोडु में पुलिस बल हुआ तैनात

Karnataka: हनुमान ध्वज फहराने को लेकर बढ़ा विवाद, मांड्या केरागोडु में पुलिस बल हुआ तैनात

नई दिल्ली: कर्नाटक के मांड्या जिले में हनुमान ध्वज हटाने को लेकर विवाद बढ़ गया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कर्नाटक सरकार ने मांड्या केरागोडु में पुलिस बल तैनात किया है. रविवार को यहां बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. बता दें कि बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप. […]

मांड्या जिले
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2024 10:22:34 IST

नई दिल्ली: कर्नाटक के मांड्या जिले में हनुमान ध्वज हटाने को लेकर विवाद बढ़ गया. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कर्नाटक सरकार ने मांड्या केरागोडु में पुलिस बल तैनात किया है. रविवार को यहां बीजेपी और जेडीएस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. बता दें कि बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर लगाया आरोप. ऐसे में राज्य सरकार ने केरागाडु गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है और राजनीतिक नेताओं की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

हनुमान ध्वज फहराने को लेकर बढ़ा विवाद

बता दें कि मांड्या जिले के केरागाडु गांव में 108 फीट ऊंचे स्तंभ पर हनुमान ध्वज फहराया गया, जिसे जिला प्रशासन ने पुलिस बल का इस्तेमाल करके तुरंत उतार दिया. साथ ही ध्वज उतारने का स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध भी किया है. इसके बाद हालात बहुत बिगड़ गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर किया गया.कर्नाटक: कॉन्ग्रेस सरकार की पुलिस ने उतारा 108 फीट पर लहरा रहा हनुमान ध्वज,  ग्रामीणों को पीटा | Karantaka Police Removes Hanuma Dhwaja in Mandya's  Keragodu

ख़बरों के मुताबिक जिला प्रशासन का कहना है कि स्तंभ पर राष्ट्रीय ध्वज और कन्नड़ ध्वज फहराने की अनुमति भी दी गई, लेकिन ग्राम पंचायत की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लोगों ने हनुमान झंडा फहराया था. इस मुद्दे पर राजनीति भी बहुत शुरू हो गई है, और भाजपा ने इसे लेकर राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर भी निशाना साधा है. दरअसल विवाद इतना बढ़ा कि सीएम सिद्धारमैया ने भी इस पर बयान दिया और कहा कि राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना बहुत गलत है.

Ayodhya : राममंदिर के एंट्री और एग्जिट द्वारों पर लगेंगे AI बेस्ड कैमरे, समिति की बैठक में हुआ फैसला