Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली-NCR समेत इन राज्य में गर्मी का कहर, केरल-महाराष्ट्र में बरसात का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

दिल्ली-NCR समेत इन राज्य में गर्मी का कहर, केरल-महाराष्ट्र में बरसात का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में भयानक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. देश के कुछ क्षेत्रों में बरसात हो रही है तो वहीं कुछ हिस्सों में लोगों को तेज धूप का टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. हर रोज पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण […]

Weather Today
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2023 09:19:51 IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई हिस्सों में भयानक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. देश के कुछ क्षेत्रों में बरसात हो रही है तो वहीं कुछ हिस्सों में लोगों को तेज धूप का टॉर्चर झेलना पड़ रहा है. हर रोज पारे में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके कारण लोग बेहाल हो रहे हैं.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस सप्ताह मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. राजधानी दिल्ली में आज बुधवार (14 जून) को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई जा रही है. वहीं दिनभर तेज गर्म हवाएं चलेंगी और आसमान में ​​बादल छाए रहने की संभावना है. यूपी में इन दिनों चिलचिलाती गर्मी देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं भयानक धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना बंद करवा ​दिया है. आईएमडी के अनुसार राज्य के तापमान में अभी और ​बढ़ोतरी की संभावना है.

हीटवेव का अलर्ट जारी

बता दें कि बिहार, झारखंड में भी लोगों को भयानक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोग काफी परेशान है. इसके अलावा ओडिशा में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश के कई क्षेत्रों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. साथ ही आईएमडी ने राज्य में हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है.

मुंबई में अगले 2-3 दिनों में बरसात के आसार

मौसम विभाग के अनुसार केरल, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर,मिजोरम, नागालैंड, और त्रिपुरा में बरसात की आशंका है. वहीं मुंबई में आने वाले 2-3 दिनों में और हल्की बरसात की उम्मीद नजर आ रही है. साथ ही मुंबई में 21 जून तक कोई तेज बरसात होने के आसार नहीं नजर आ रहे है. इतना ही नहीं गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार, सिक्किम में भी तेज बरसात होने के आसार दिख रहे है. वहीं राजस्थान में भी बिपरजॉय तूफान के कारण 16 जून और 17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में बरसात और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें