Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hemant Soren: जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Hemant Soren: जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर रांची में सुबह 9 से रात 10 बजे तक धारा 144 लगा दी गई है. सीएम सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी की टीमउनके आवास पर मौजूद है। सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ पर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक […]

hemant soren
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2024 14:24:05 IST

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर रांची में सुबह 9 से रात 10 बजे तक धारा 144 लगा दी गई है. सीएम सोरेन से पूछताछ करने के लिए ईडी की टीमउनके आवास पर मौजूद है।

सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ पर झारखंड सरकार में मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि संवैधानिक शक्तियों का सदुपयोग करेंगे. इन सारी परिस्थितियों के विरुद्ध हम पूरी ताकत के साथ खड़े हैं. लोकतांत्रिक मूल्यों को हर कीमत पर बचाएंगे. लोगों ने बहुमत दिया है और लोगों के उत्थान के लिए सरकार अपने दायित्व का निर्वहन करेगी।

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

झारखंड सशस्त्र बल (ज़ैप) और एंटी नक्सल फोर्स जगुआर के जवान भी सीएम आवास पर तैनात हैं. रांची के DC, SSP, SDM समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।