Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यहां दलित लड़के को नग्न करके नाचने पर किया मजबूर, आखिर क्या थी वजह?

यहां दलित लड़के को नग्न करके नाचने पर किया मजबूर, आखिर क्या थी वजह?

जयपुर: राजस्थान के कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान तार चुराते हुए पकड़े जाने पर 12 वर्षीय दलित लड़के को निर्वस्त्र करके नाचने पर मजबूर किया गया और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया.

Kota News
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2024 19:22:53 IST

जयपुर: राजस्थान के कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान तार चुराते हुए पकड़े जाने पर 12 वर्षीय दलित लड़के को निर्वस्त्र करके नाचने पर मजबूर किया गया और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया. वहीं इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है.

वीडियो वायरल के बाद उजागर हुआ मामला

इंटरनेट पर एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का चार-पांच व्यक्तियों के साथ एक गाने पर नाच रहा है और इसमें उसको मुस्कुराते हुए नाचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने इस संबंध में बताया कि यह मामला वीडियो वायरल के बाद सामने आया है. वहीं पुलिस ने पीड़ित के परिवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रोत्साहित किया है.

पीड़ित युवक के पिता की शिकायत के मुताबिक जीएडी सर्किल में शुक्रवार रात को आयोजित कॉमेडी कार्यक्रम में उनका बेटा गया था और रात करीब दो बजे के आसपास चार-पांच लोगों ने उनके बेटे को घेर लिया और इस दौरान तार चोरी करने का आरोप लगाकर सभी ने पीटा. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि आरोपियों ने उसके बेटे को नग्न करके नाचने पर मजबूर किया और इसका वीडियो बनाई. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर