Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ludhiyana court blast: लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट, 2 की मौत, बम लगाते हुए खुद शिकार हुआ आरोपी?

Ludhiyana court blast: लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट, 2 की मौत, बम लगाते हुए खुद शिकार हुआ आरोपी?

Ludhiyana court blast चंडीगढ़. Ludhiyana court blast लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. इस विस्फोट में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हुई है. वहीँ 4 लोगों के इस बम ब्लास्ट में घायल होने की खबर हैं. बता दें पंजाब में पहले से ही […]

Ludhiyana court blast
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2021 15:48:46 IST

Ludhiyana court blast

चंडीगढ़. Ludhiyana court blast लुधियाना कोर्ट में हुए बम ब्लास्ट के बाद पंजाब सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. इस विस्फोट में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हुई है. वहीँ 4 लोगों के इस बम ब्लास्ट में घायल होने की खबर हैं. बता दें पंजाब में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी लेकिन इन सब के बीच आज यहां बम धमाका हुआ है. ख़बरों के मुताबिक बम धमाका कोर्ट परिसर के वाशरूम में हुआ है. घटना की जांच के लिए NSG और NIA की टीम पहुंच गई है. एजेंसियों को शक है कि बम धमाके में जिस शख्स के चीथड़े उड़े है वहीँ इस घटना का आरोपी हो सकता है.  बम उस वक़्त फटा होगा जब आरोपी वाशरूम में बम को असेम्बल करने की कोशिश कर रहा होगा.

ब्लास्ट को चुनाव से जोड़ा- नवजोत सिंह सिद्धू

वहीँ इस बम धमाके के बाद सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा व्यस्था को चाक चौबंद कर दिया है और सभी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इस ब्लास्ट को लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने घटना को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यह सब वोटों को बांटने के लिए किया जा रहा है. वहीँ पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पुलिस को इस घटना के तह तक जाना चाहिए।

शांति भंग करना चाहते है कुछ लोग- CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पहले बेअदबी और अब ब्लास्ट। कुछ लोग पंजाब की शांति को भंग करना चाहते है. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग इस घटना के पीछे छिपे लोगों को माफ़ नहीं करंगे। आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और सभी घायलों के स्वस्थ होने की कामना करती है.

यह भी पढ़े;

Karnataka Omicron Update: कर्नाटक में एक ही परिवार के चार लोग ओमिक्रॉन पॉजिटिव, राज्य में संख्या बढ़कर 23 हुई