Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार में अब खुले में शौच करने वालों को टोकेंगे गुरुजी, साथ में लेंगे ‘सेल्फी’

बिहार में अब खुले में शौच करने वालों को टोकेंगे गुरुजी, साथ में लेंगे ‘सेल्फी’

बिहार में पंचायत स्तर पर खुले में शौच रोकने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. बीईओ की ओर से जारी आदेश के तहत शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 6 से 7 बजे और शाम 5 से 6 बजे रोजाना खुले में शौच जाने वाले लोगों पर निगरानी रखेंगे. जो लोग उन्हें खुले में शौच करते मिलेंगे, शिक्षक उनके साथ सेल्फी भी लेंगे.

Bihar
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2017 00:03:20 IST

पटनाः बिहार के शिक्षकों के लिए नया चौंकाने वाला आदेश जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सूबे के सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) की तरफ से जारी नए आदेश के अनुसार अब शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ खुले में शौच करने वालों लोगों की भी निगरानी करेंगे. इतना ही नहीं, खुले में शौच करने वालों के साथ शिक्षकों को सेल्फी लेने के भी निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि हर दिन सुबह और शाम को शिक्षकों को निगरानी करनी होगी. इस काम में स्कूल के प्रधानाचार्यों को बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत स्तर पर खुले में शौच रोकने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. बीईओ की ओर से जारी आदेश के तहत शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 6 से 7 बजे और शाम 5 से 6 बजे रोजाना खुले में शौच जाने वाले लोगों पर निगरानी रखेंगे. जो लोग उन्हें खुले में शौच करते मिलेंगे, शिक्षक उनके साथ सेल्फी लेंगे और अधिकारियों को भेजेंगे. बीईओ के इस आदेश से शिक्षकों में काफी आक्रोश है. शिक्षकों को इस काम की निगरानी सौंपे जाने के सरकारी फरमान पर अब सवाल उठने लगे हैं.

बताते चलें कि सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर छात्रों को पढ़ाने के अलावा भी काफी काम होता है. शिक्षकों के पास वोटर लिस्ट बनाने से लेकर जनगणना तक का काम होता है. इतना ही नहीं, कई बार शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी और खेल संबंधी कार्यों से भी जोड़ दिया जाता है. बिहार में सरकार के विशेष अभियान जैसे शराबबंदी और दहेज विरोधी अभियान में भी सहयोग के लिए किसी न किसी जिम्मेदारी का भार शिक्षकों के कंधों पर लाद दिया जाता है. इन्हीं जिम्मेदारियों के साथ अब उनपर खुले में शौच करने वालों की निगरानी करना काफी मुश्किल फैसला जान पड़ता है. बताया जा रहा है कि दबी जुबान में शिक्षक भी इस नए फरमान का विरोध कर रहे हैं.

 

बिहार में विवादित बयानों का बोलबाला, BJP नेता के बाद राबड़ी देवी के बिगड़े बोल, PM पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

 

Tags