Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिमाचल: मंडी जिले के सुंदरनगर में खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और 4 घायल

हिमाचल: मंडी जिले के सुंदरनगर में खाई में गिरी बोलेरो, 5 की मौत और 4 घायल

देहरादून: मंडी जिले के सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के नजदीक गुरुवार देर रात एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। इस भयानक घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर […]

Bolero Fell Into A Ditch In Sundernagar Mandi
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2023 13:42:50 IST

देहरादून: मंडी जिले के सुंदरनगर के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू क्षेत्र में भलाना खूड़ी नाला के नजदीक गुरुवार देर रात एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। इस भयानक घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहन में सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुंचाया, जहां से फिर उन्हें सुंदरनगर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया।

देव कमरूनाग के दर्शन से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा

भलाना खूड़ी नाला के नजदीक हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही डीएसपी दिनेश कुमार तथा तहसीलदार सुंदरनगर वेद प्रकाश भी रवाना हो गए। वहां पहुंचकर उन्होंने राहत और बचाव कार्यों का जायजा भी लिया। लेकिन रात को अंधेरा ज़्यादा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक सभी वाहन में सवार लोग देव कमरूनाग के दर्शन के लिए गए हुए थे। वहां से वापस लौटते वक्त यह भयानक हादसा हो गया।

इस घटना में घायल हुए लोगों की शिनाख्त संजीव कुमार किरपा राम(38) पुत्र मजरू राम, (38) पुत्र केशव दत, कमल कुमार (22) पुत्र तुला राम तथा वाहन चालक अनिल दत्त (52) पुत्र रुप चन्द के रूप में हुई है। वहीं दूसरी तरफ मृतकों की पहचान रूप लाल (55) पुत्र परस राम, लाला राम (50) पुत्र गंगू राम, सुनिल कुमार(35) पुत्र बेशर राम, मोहण(55) पुत्र किरपा राम, गोबिन्द राम (60) रघुराम के रूप में हुई है। डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा है कि पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में इस हादसे को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

DELHI : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से हालात का लिया जायजा