हिमांचल प्रदेश. Himachal Factory Blast हिमांचल प्रदेश से एक भयावह खबर सामने आई है. यहां ऊना ज़िले के टाहलीवाल की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इस ब्लास्ट में 6 लोगों के ज़िंदा जलने की खबर हैं. वहीँ 15 से ज़्यादा लोगों के घायल होने कीआशंका हैं. मौके पर इस बात की सूचना नजदीकी थाने और दमकल विभाग को दी गई है. फ़िलहाल इलाके में राहत और बचाव कार्य जारी है. ब्लास्ट की वजह अभी सामने नहीं आई है. मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंच गए है.
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि सभी घायलों को ऊना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की संख्या अभी और बढ़ सकती हैं. मौके पर छह शव ब्लास्ट के बाद गिरे हुए थे, जो सारे महिलाओें के हैं. मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है और वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी. शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं. हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है.