हैदराबाद: तेलंगाना के पूर्व सीएम के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) अपने फार्महाउस के बाथरूम में फिसलकर गिरने के बाद यशोदा अस्पताल में बाएं कूल्हे की रिप्लेसमेंट सर्जरी कराएंगे, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है. इस बात की पुष्टि एक मेडिकल बुलेटिन में की गई है।
आपको बता दें कि सीटी स्कैन के बाद 69 वर्षीय केसीआर को बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर पाया गया. मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी की जाएगी और इस स्थिति में रिकवरी का सामान्य कोर्स 6 से 8 सप्ताह होने की उम्मीद है. अस्पताल ने यह पुष्टि की है कि केसीआर की सामान्य स्थिति स्थिर है और एक्सपर्ट टीम द्वारा उनकी लगातार निगरानी की जा रही है. केसीआर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए सीएम रेवंत रेड्डी ने स्वास्थ्य सचिव को भेजा।
राज्य सरकार की तरफ से सचिव ने डॉक्टरों को बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती रहने के दौरान केसीआर को बेहतर देखभाल करने को कहा. वहीं सीएम ने सचिव को उपचार की बारीकी से मॉनिटरिंग करने और अपडेट रखने को कहा है.वहीं डॉक्टरों ने बताया कि केसीआर की हालत स्थिर है. खास बात यह है कि पूर्व सीएम केसीआर का ऑपरेशन कथित तौर पर यशोदा अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ कलावकुंटला संजय द्वारा किया जाएगा जो कोरुटला से बीआरएस के विधायक भी हैं।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन